छपरा: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेस ने स्थानीय नगरपालिका चौक पर एक दिवसीय धरना दिया. इस जयंती कार्यक्रम को कांग्रेसियों ने 'भाजपा विरोध दिवस' के रुप में मनाया. इस दौरान अपने संबोधन में नेताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश की एकता और अखंडता के लिये अपनी जान दे दी. लेकिन आज देश के प्रधानमंत्री देश को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं.
भाजपा के खिलाफ की नारेबाजी
इस धरने में कांग्रेस नेताओं ने नरेन्द्र मोदी और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस नेता घनश्याम उपाध्याय ने कहा कि देश के उद्योग को नरेंद्र मोदी की सरकार तबाह करने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि पूरे देश के सार्वजनिक क्षेत्र कम्पनियों को मोदी सरकार प्राइवेट सेक्टर को बेचने का काम कर रही है.
यह भी पढ़े: नालंदा: JDU नेता पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे
देश में तेजी से बढ़ रही बेरोजगारी
घनश्याम उपाध्याय ने कहा कि देश में बेरोजगारी तेजी से बढ़ती जा रही है. युवाओं की टोली पूरी तरह से बेरोजगार है. रेल और बीएसएनएल जैसे विभागों में तेजी से निजीकरण किया जा रहा है. इसका सीधा फायदा अंबानी और अडानी को हो रहा है. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी चुप नहीं रहेगी और बीजेपी सरकार के खिलाफ बड़ा जन आन्दोलन चलाएगी.