ETV Bharat / state

रेल संरक्षा आयुक्त ने दारौंदा-महाराजगंज-मशरख विद्युतीकरण का किया निरीक्षण

मंडल रेल प्रबंधक और रेल संरक्षा आयुक्त ने दारौंदा-महाराजगंज-मशरख विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया. स्पेशल ट्रेन पर सवार दोनों अधिकारियों ने जगह-जगह रुक कर रेलखंड की गहराई से जांच की.

Chhapra
Chhapra
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 8:16 PM IST

सारण: मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार और रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने शनिवार को 42 किमी लम्बे दारौंदा-महाराजगंज-मशरख विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान रेलखंड के सभी स्टेशनों समपार फाटक का जायजा लिया. साथ ही कराए गए विद्युतीकरण के कार्यों के विद्युत खंभा, पावर सप्लाई वितरण प्रणाली, नियंत्रण कक्ष अर्थिंग और फीडर आइसोलेशन आदि का संज्ञान लिया.

दारौंदा-मशरख विद्युतीकरण का निरीक्षण
दारौंदा-मशरख विद्युतीकरण का निरीक्षण

रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधाओं के उन्नयन और परिचालन सुगमता के लिए मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में दुरौन्धा- महाराजगंज - मशरख रेल खंड का विद्युतीकरण पूर्ण करा लिया गया है. उन्होंने नव विद्युतीकृत दुरौन्धा- महाराजगंज-मशरख का संरक्षा परीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्वी सर्किल लखनऊ मो. लतीफ खान द्वारा किया.

नियंत्रण कक्ष का जायजा
नियंत्रण कक्ष का जायजा

विद्युतीकरण का निरीक्षण
महराजगंज स्टेशन पर रेल संरक्षा आयुक्त ने विधुतीकरण के मुताबिक रौन्धा-महाराजगंज के मध्य कर्वेचर संख्या-02 , मोटर ट्राली से ओवर हेड इलेक्ट्रिकल क्रासिंग इन्फेक्शन, महाराजगंज स्टेशन, सगहर सुतानपुर हॉल्ट स्टेशन एवं पावर सब स्टेशन और ब्रिज संख्या-71 का निरीक्षण करते हुए मशरख पहुंचे. जहां मसरख से दुरौन्धा तक विद्युत इंजन से स्पीड ट्रायल किया. पहली बार इस रेल खण्ड के रेलवे ट्रैकों एवं ओवर हेड केबिलों पर 800 किलोवाट हाई टेंशन विद्युत प्रवाहित हुई. इसके बाद रेल संरक्षा आयुक्त विद्युतीकरण का निरीक्षण करते हुए रेलवे क्रासिंग संख्या 14 सी पहुंचे और विद्युतीकृत रेल खण्ड के अनुरूप किये गए परिवर्तनों की जानकारी ली, गेट का सेफ्टी परीक्षण किया.

ये भी पढ़ें - बिहार पुलिस में सिपाही-ASI बन सकेंगे थर्ड जेंडर, नियुक्ति में आरक्षित रहेंगे पद

उल्लेखनीय है कि 42 किमी.लम्बे दुरौन्धा-महाराजगंज-मशरख विद्युतीकरण का रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वी परिक्षेत्र, लखनऊ द्वारा किया जाना एक बड़ी उपलब्धि है. जिसके बाद इस रेल खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों की गति को विस्तार मिलेगा तथा समयपालन में आशातीत सुधार होगा.

सारण: मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार और रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने शनिवार को 42 किमी लम्बे दारौंदा-महाराजगंज-मशरख विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान रेलखंड के सभी स्टेशनों समपार फाटक का जायजा लिया. साथ ही कराए गए विद्युतीकरण के कार्यों के विद्युत खंभा, पावर सप्लाई वितरण प्रणाली, नियंत्रण कक्ष अर्थिंग और फीडर आइसोलेशन आदि का संज्ञान लिया.

दारौंदा-मशरख विद्युतीकरण का निरीक्षण
दारौंदा-मशरख विद्युतीकरण का निरीक्षण

रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधाओं के उन्नयन और परिचालन सुगमता के लिए मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में दुरौन्धा- महाराजगंज - मशरख रेल खंड का विद्युतीकरण पूर्ण करा लिया गया है. उन्होंने नव विद्युतीकृत दुरौन्धा- महाराजगंज-मशरख का संरक्षा परीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्वी सर्किल लखनऊ मो. लतीफ खान द्वारा किया.

नियंत्रण कक्ष का जायजा
नियंत्रण कक्ष का जायजा

विद्युतीकरण का निरीक्षण
महराजगंज स्टेशन पर रेल संरक्षा आयुक्त ने विधुतीकरण के मुताबिक रौन्धा-महाराजगंज के मध्य कर्वेचर संख्या-02 , मोटर ट्राली से ओवर हेड इलेक्ट्रिकल क्रासिंग इन्फेक्शन, महाराजगंज स्टेशन, सगहर सुतानपुर हॉल्ट स्टेशन एवं पावर सब स्टेशन और ब्रिज संख्या-71 का निरीक्षण करते हुए मशरख पहुंचे. जहां मसरख से दुरौन्धा तक विद्युत इंजन से स्पीड ट्रायल किया. पहली बार इस रेल खण्ड के रेलवे ट्रैकों एवं ओवर हेड केबिलों पर 800 किलोवाट हाई टेंशन विद्युत प्रवाहित हुई. इसके बाद रेल संरक्षा आयुक्त विद्युतीकरण का निरीक्षण करते हुए रेलवे क्रासिंग संख्या 14 सी पहुंचे और विद्युतीकृत रेल खण्ड के अनुरूप किये गए परिवर्तनों की जानकारी ली, गेट का सेफ्टी परीक्षण किया.

ये भी पढ़ें - बिहार पुलिस में सिपाही-ASI बन सकेंगे थर्ड जेंडर, नियुक्ति में आरक्षित रहेंगे पद

उल्लेखनीय है कि 42 किमी.लम्बे दुरौन्धा-महाराजगंज-मशरख विद्युतीकरण का रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वी परिक्षेत्र, लखनऊ द्वारा किया जाना एक बड़ी उपलब्धि है. जिसके बाद इस रेल खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों की गति को विस्तार मिलेगा तथा समयपालन में आशातीत सुधार होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.