सारण: जिले में ठंड और शीतलहर का कहर जारी है, इससे लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक गरीब तबके के लोगों के लिए न तो अलाव की व्यवस्था की गई है, न ही रहने के लिए रैन बसेरा बनवाया गया है. जिसके चलते गरीबों को कड़ाके की ठंड में सड़क पर ही जिंदगी गुजारनी पड़ रही है.
अलाव की व्यवस्था नहीं की गई
नगर निगम प्रशासन की ओर से दावे किए जाते हैं कि ठंड के समय में शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जाएगी, लेकिन कहीं भी किसी तरह की कोई व्यवस्था नज़र नहीं आ रही है. एक रिक्शा चालक ने कहा कि सरकार की ओर से ठंड से बचने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इसलिए हम लोग ठंड में रहने को मजबूर हैं.
15 दिनों से लगातार बढ़ रही है ठंड
वहीं, कचहरी स्थित दुर्गा मंदिर के पुजारी ने ईटीवी भारत से कहा कि बीते 15 दिनों से ठंड लगातार बढ़ रही है. लेकिन प्रशासन की ओर से कही भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके चलते लोगों को घर में दुबक कर रहना पड़ रहा है. वहीं, कुछ युवाओं ने चाय की चुस्की के साथ कहा कि ठंड में चाय ही सहारा है, जिसे पीने से थोड़ी सी राहत मिलती है.