पटना: बिहार में मानसून का सिस्टम सक्रिय है. प्रदेश भर में बारिश हो रही है. वहीं, बारिश के दौरान वज्रपात भी हो रही है. सारण जिले में बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपास से तीन लोगों की मौत होने पर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें- Lightning In Chapra: बकरी लाने खेत पर गयी दो बहनों पर गिरा ठनका, एक की मौत, दूसरी गंभीर
वज्रपात से प्रभावित परिवार को मुआवजे का ऐलान: मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें और खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.
अलर्ट भेजने के बाद भी बढ़ रहे हैं आंकड़े: सरकार की ओर से मोबाइल पर मौसम से संबंधित सूचना पहले दिए जाने और अलर्ट किए जाने के बावजूद वज्रपात से मौत का सिलसिला रुक नहीं रहा है. इस बार भी मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. मोबाइल एप के माध्यम से भी मौसम और वज्रपात से संबंधित सूचना दिया जा रहा है. इसके अलावा सायरन भी कई स्थानों पर बजाया जा रहा है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में इन सब का कोई खास असर नहीं हो रहा है. हालांकि, वज्रपात से बचने के लिए भवनों पर तरित चालक लगाया जा रहा है. लेकिन वज्रपात के समय सबसे ज्यादा परेशान खेतों में काम करने वाले होते हैं.