ETV Bharat / state

छपरा सदर अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा आज से शुरू - छपरा में स्वास्थ्य मंत्री

छपरा सदर अस्पताल में सिटी स्कैन सेंटर का शुभारंभ हुआ. इसका उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने किया. उन्होंने कहा, सरकारी अस्पतालों को आधुनिकीकरण को ले सरकार पूरी तरह से संकल्पित है. हमारा प्रयास है कि अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा सके.

उद्घाटन के दौरान मंत्री और अतिथि
उद्घाटन के दौरान मंत्री और अतिथि
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 9:00 PM IST

छपराः स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आज शाम छपरा सदर अस्पताल में सिटी स्कैन सेंटर का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयत्नशील है. वहीं मंगल पांडे ने कहा कि सरकारी अस्पतालों को आधुनिकीकरण को ले सरकार पूरी तरह से संकल्पित है. हमारा प्रयास है कि अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा सके.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे व अन्य अतिथि
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे व अन्य अतिथि

आपातकालीन सेवा हो जाएंगी बेहतर
मंत्री ने कहा कि सिटी स्कैन की मदद से सदर अस्पताल की आपातकालीन सेवाओं को बेहतर बनाने में बहुत मदद मिलेगी. साथ ही दुर्घटना पर मरीजों के वास्तविक जख्म का पता लगाने के लिए भी उन्हें बाहर के किसी संस्थान में ले जाने की मुश्किलों से निजात मिल सकेगी.

इस अवसर पर स्थानीय विधायक सीएन गुप्ता व जिलाधिकारी नीलेश रामचंद्र देवरे के साथ सिविल सर्जन डॉक्टर मधेश्वर झा समेत सदर अस्पताल के सभी वरीय चिकित्साकर्मी के साथ कर्मचारी उपस्थित थे.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- बेहोशी की हालत में आरोपी का लिया गया अंगूठे का निशान, भागलपुर पुलिस पर गंभीर आरोप

नहीं होगी पटना रेफर करने की जरूरत
मंत्री ने कहा कि सिटी स्कैन सेंटर शुरू होने से खासकर सड़क दुर्घटना के गंभीर मरीजों को सिटी स्कैन के लिए पटना रेफर करने की जरूरत नहीं होगी. सरकार की आउटसोर्सिंग सुविधा के तहत मरीजों की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

सड़क दुर्घटना सहित अन्य मामलों में गंभीर आंतरिक चोट, ब्लड क्लोटिंग व सिर में चोट का पता सिटी स्कैन के माध्यम से आसान हो जाएगा. चिकित्सकों को इलाज करने में काफी आसानी होगी.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

ये भी पढ़ें- केंद्र की बजट से किसानों को उम्मीद, कहा- फसल की उपज से लेकर बाजार तक की हो बेहतर व्यवस्था

24 तरह के स्कैन की सुविधा उपलब्ध
यहां 24 तरह के स्कैन की सुविधा उपलब्ध है. इसके लिए न्यूनतम शुल्क 738 रुपया निर्धारित की गयी है. जटिल मामलों में सिटी स्कैन के लिए अधिकतम शुल्क 4920 तक रुपए निर्धारित है. 42 प्रतिशत से लेकर 70 प्रतिशत तक बाजार से कम दाम में सिटी स्कैन की सुविधा मिलेगी. सिटी स्कैन मशीन बहुराष्ट्रीय कंपनी फिलिप्स की है. इसे अधिकतम 16 स्लाइस सिटी स्कैन मशीन के माध्यम से शरीर के किसी अंग का सिटी स्कैन कराया जा सकता है.

सरकार के साथ निजी संस्थानों के मरीजों को मिलेगी सुविधा
मंत्री ने कहा कि इससे तमाम लोगों को परेशानियों से निजात मिल जाएगी. वहीं सिटी स्कैन की दर को निर्धारित कर दिया गया है. यह सेवा सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे मिलेगी.

छपराः स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आज शाम छपरा सदर अस्पताल में सिटी स्कैन सेंटर का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयत्नशील है. वहीं मंगल पांडे ने कहा कि सरकारी अस्पतालों को आधुनिकीकरण को ले सरकार पूरी तरह से संकल्पित है. हमारा प्रयास है कि अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा सके.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे व अन्य अतिथि
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे व अन्य अतिथि

आपातकालीन सेवा हो जाएंगी बेहतर
मंत्री ने कहा कि सिटी स्कैन की मदद से सदर अस्पताल की आपातकालीन सेवाओं को बेहतर बनाने में बहुत मदद मिलेगी. साथ ही दुर्घटना पर मरीजों के वास्तविक जख्म का पता लगाने के लिए भी उन्हें बाहर के किसी संस्थान में ले जाने की मुश्किलों से निजात मिल सकेगी.

इस अवसर पर स्थानीय विधायक सीएन गुप्ता व जिलाधिकारी नीलेश रामचंद्र देवरे के साथ सिविल सर्जन डॉक्टर मधेश्वर झा समेत सदर अस्पताल के सभी वरीय चिकित्साकर्मी के साथ कर्मचारी उपस्थित थे.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- बेहोशी की हालत में आरोपी का लिया गया अंगूठे का निशान, भागलपुर पुलिस पर गंभीर आरोप

नहीं होगी पटना रेफर करने की जरूरत
मंत्री ने कहा कि सिटी स्कैन सेंटर शुरू होने से खासकर सड़क दुर्घटना के गंभीर मरीजों को सिटी स्कैन के लिए पटना रेफर करने की जरूरत नहीं होगी. सरकार की आउटसोर्सिंग सुविधा के तहत मरीजों की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

सड़क दुर्घटना सहित अन्य मामलों में गंभीर आंतरिक चोट, ब्लड क्लोटिंग व सिर में चोट का पता सिटी स्कैन के माध्यम से आसान हो जाएगा. चिकित्सकों को इलाज करने में काफी आसानी होगी.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

ये भी पढ़ें- केंद्र की बजट से किसानों को उम्मीद, कहा- फसल की उपज से लेकर बाजार तक की हो बेहतर व्यवस्था

24 तरह के स्कैन की सुविधा उपलब्ध
यहां 24 तरह के स्कैन की सुविधा उपलब्ध है. इसके लिए न्यूनतम शुल्क 738 रुपया निर्धारित की गयी है. जटिल मामलों में सिटी स्कैन के लिए अधिकतम शुल्क 4920 तक रुपए निर्धारित है. 42 प्रतिशत से लेकर 70 प्रतिशत तक बाजार से कम दाम में सिटी स्कैन की सुविधा मिलेगी. सिटी स्कैन मशीन बहुराष्ट्रीय कंपनी फिलिप्स की है. इसे अधिकतम 16 स्लाइस सिटी स्कैन मशीन के माध्यम से शरीर के किसी अंग का सिटी स्कैन कराया जा सकता है.

सरकार के साथ निजी संस्थानों के मरीजों को मिलेगी सुविधा
मंत्री ने कहा कि इससे तमाम लोगों को परेशानियों से निजात मिल जाएगी. वहीं सिटी स्कैन की दर को निर्धारित कर दिया गया है. यह सेवा सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.