ETV Bharat / state

सारण: क्रिसमस पर्व की दिखने लगी धूम, चर्च सजधज कर तैयार

चर्च के पादरी ने बताया कि यीशु मसीह का जन्म संसार में बढ़ते पापों से मुक्ति और शांति का पैगाम के लिए हुआ था. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ने परमात्मा के दिये कार्यो को सफलतापूर्वक आम जनमानस तक पहुंचाया.

Christmas festival
Christmas festival
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 11:27 PM IST

सारण: जिले के गिरजाघरों में प्रभु यीशु मसीह की जन्म दिवस और क्रिसमस को लेकर रंगाई और रंग बिरंगी सजावटें पूरी हो चुकी हैं. इसको लेकर कई निजी स्कूलों में कार्यक्रम भी किए गए.

Christmas festival
सजकर तैयार हुआ चर्च

यीशु मसीह के जन्म दिवस की तैयारी पूरी
दरअसल, 25 दिसंबर को यीशु मसीह के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन ईसाई समुदाय के लोग बाइबिल, भजन, कीर्तन और पूरी दुनियां के लिए अमन-चैन, भाईचारा और शांति के लिए प्रभु यीशु से प्रार्थना करते हैं. वहीं शहर के डाक बंगला रोड के कॉक्स मेमोरियल चैपल नामक चर्च में क्रिसमस को लेकर भव्य तैयारियां की जा रहीं हैं. जिसमें दीवारों की आकर्षक रंगाई, टेंट, लाइट, साउंड और रंग बिरंगे फूलों से सजावट का कार्य अंतिम चरण में है.

क्रिसमस पर्व की धूम

'यीशु ने दिया था शांति का संदेश'
चर्च के पादरी ने बताया कि यीशु मसीह का जन्म संसार में बढ़ते पापों से मुक्ति और शांति का पैगाम के लिए हुआ था. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ने परमात्मा के दिये कार्यो को सफलतापूर्वक आम जनमानस तक पहुंचाया. यीशु ने एक दूसरे मनुष्य जो विभिन्न समुदायों में बंटे हुए हैं, उनके बीच प्रेम, सद्भावना, आपसी भाईचारा का संदेश दिया. जिससे पूरे विश्व में शांति और सिर्फ शांति ही फैले.

Christmas festival
स्कूलों में मनाया गया क्रिसमस पर्व

स्कूलों में बच्चों ने मनाया क्रिसमस
विद्यालय की प्राचार्या अंजलि सिंह ने बताया कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम सभी अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं. जिसे संजोना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस के पहले शाम में आयोजित तुलसी पूजन कार्यक्रम में तुलसी पौधे का वितरण कर बच्चों के बीच यह संदेश दिया गया. ताकि बच्चे अपनी संस्कृति को जाने और उसे अपनाएं.

सारण: जिले के गिरजाघरों में प्रभु यीशु मसीह की जन्म दिवस और क्रिसमस को लेकर रंगाई और रंग बिरंगी सजावटें पूरी हो चुकी हैं. इसको लेकर कई निजी स्कूलों में कार्यक्रम भी किए गए.

Christmas festival
सजकर तैयार हुआ चर्च

यीशु मसीह के जन्म दिवस की तैयारी पूरी
दरअसल, 25 दिसंबर को यीशु मसीह के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन ईसाई समुदाय के लोग बाइबिल, भजन, कीर्तन और पूरी दुनियां के लिए अमन-चैन, भाईचारा और शांति के लिए प्रभु यीशु से प्रार्थना करते हैं. वहीं शहर के डाक बंगला रोड के कॉक्स मेमोरियल चैपल नामक चर्च में क्रिसमस को लेकर भव्य तैयारियां की जा रहीं हैं. जिसमें दीवारों की आकर्षक रंगाई, टेंट, लाइट, साउंड और रंग बिरंगे फूलों से सजावट का कार्य अंतिम चरण में है.

क्रिसमस पर्व की धूम

'यीशु ने दिया था शांति का संदेश'
चर्च के पादरी ने बताया कि यीशु मसीह का जन्म संसार में बढ़ते पापों से मुक्ति और शांति का पैगाम के लिए हुआ था. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ने परमात्मा के दिये कार्यो को सफलतापूर्वक आम जनमानस तक पहुंचाया. यीशु ने एक दूसरे मनुष्य जो विभिन्न समुदायों में बंटे हुए हैं, उनके बीच प्रेम, सद्भावना, आपसी भाईचारा का संदेश दिया. जिससे पूरे विश्व में शांति और सिर्फ शांति ही फैले.

Christmas festival
स्कूलों में मनाया गया क्रिसमस पर्व

स्कूलों में बच्चों ने मनाया क्रिसमस
विद्यालय की प्राचार्या अंजलि सिंह ने बताया कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम सभी अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं. जिसे संजोना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस के पहले शाम में आयोजित तुलसी पूजन कार्यक्रम में तुलसी पौधे का वितरण कर बच्चों के बीच यह संदेश दिया गया. ताकि बच्चे अपनी संस्कृति को जाने और उसे अपनाएं.

Intro:डे प्लान वाली ख़बर हैं
SLUG:-PRAPARATION COMLETE FOR LORD JESUS CHRIST'S BIRTH ANNIVERSARY
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/ SARAN/BIHAR


Anchor:-प्रभु यीशु मसीह की जन्म दिवस व मैरी क्रिसमस को लेकर शहर के विभिन्न गिरजाघरों में रंगाई व रंग बिरंगी सजावटों के साथ ही विशेष तौर से प्रार्थना के लिए तैयारियां चल रहीं है. 25 दिसंबर को यीशु मसीह के जन्म दिवस के रूप में इसाई धर्म के लोग बड़े धूमधाम से क्रिसमस का त्योहार मनाते हैं. इस दिन ईसाई समुदाय के लोग बाइबिल, भजन, कीर्तन और पूरी दुनियां के लिए अमन-चैन, भाईचारा व शांति के लिए प्रभु यीशु से प्रार्थना करते हैं.




Body:शहर के डाक बंगला रोड स्थित कॉक्स मेमोरियल चैपल नामक चर्च में क्रिसमस को लेकर भव्य तैयारियां की जा रहीं है, जिसमें दिवारों की आकर्षक रंगाई, टेंट, लाइट, साउंड व रंग बिरंगे फूलों से सजावट का कार्य अंतिम चरण में है. चर्च के पादरी ने बताया कि यीशु मसीह का जन्म संसार में बढ़ते पापों से मुक्ति व शांति का पैगाम के लिए हुआ था और प्रभु यीशु ने परमात्मा के दिये कार्यो को सफलता पूर्वक आम जनमानस में फैलाया भी और शांति से एक दूसरे मनुष्य जो विभिन्न समुदायों में बंटे हुए है उनके बीच प्रेम, सद्भावना, आपसी भाईचारा का संदेश दिया जिससे पूरे विश्व में शांति व सिर्फ़ शांति ही फ़ैले.

Byte:-पादरी, कॉक्स मेमोरियल चैपल, चर्च, छपरा



Conclusion:वहीं दूसरी तरफ़ शहर के निजी विद्यालय के द्वारा क्रिसमस के साथ साथ बिलुप्त होती भारतीय संस्कृति में वर्णित तुलसी पूजन का आयोजन किया गया, जहां विद्यालय परिवार द्वारा शहर के गणमान्य ब्यक्ति व अभिभावकों के बीच तुलसी पौधा का वितरण कर उसकी महत्ता को विस्तृत रूप से सभी को बताया गया.

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या अंजलि सिंह ने बताया कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम सभी अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं जिसे संजोना बेहद जरूरी है, प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस के पूर्व संध्या पर आयोजित तुलसी पूजन कार्यक्रम में तुलसी पौधे का वितरण कर बच्चों के बीच यह संदेश दिया गया कि अपनी संस्कृति को जाने और उसे अपनाए. वहीं क्रिसमस को लेकर बच्चों के बीच प्रभु यीशु के संदेशों को बताया गया तो वहीं बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगारंग भाव नृत्य, कविता व भाषण के माध्यम से लोगों को भावविभोर कर दिया.

Byte:-अंजलि सिंह, प्राचार्या,



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.