ETV Bharat / state

सारण में 15 से 18 साल के बच्चों का कोरोना टीकाकरण की शुरुआत

बिहार में आज से 15-18 आयु वर्ग के किशोरों को कोविड-19 टीके (Corona Vaccine For Children) शुरुआत हो गयी है. इसी कड़ी में छपरा में बच्चों के टीकाकरण का शुभारंभ हो गया है. पहले दिन काफी संख्या में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

सारण में 15 से 18 साल के बच्चों का कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ
सारण में 15 से 18 साल के बच्चों का कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 7:45 PM IST

सारण: बिहार में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान (Corona Vaccine For Children) की शुरुआत कर दी गई है. पटना समेत सभी जिलों में टीकाकरण शुरू हो गया है. सारण में विधायक सीएन गुप्ता और सिविल सर्जन ने ( Children Vaccination Start In Chapra) इसकी शुरुआत की. इस दौरान पहले दिन काफी संख्या में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें :बिहार में सबसे पहले रितिका ने ली कोरोना की वैक्सीन, कहा- 'घबराए नहीं और टीकाकरण जरूर कराएं'
जिला मुख्यालय के सारण एकेडमी स्कूल समेत सभी प्रखंडों के एक-एक विद्यालयों में विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई. सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने अपने हाथों से एक किशोर को टीका लगाकर अभियान की शुरुआत की तो वहीं स्थानीय विधायक ने टीकाकृत बच्चों को चॉकलेट देकर प्रेरित किया. इस दौरान स्थानीय विधायक ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में यह कदम काफी कारगर सिद्ध होगा. जिले में तीन लाख 65 हजार 7 किशोरों का टीकाकरण किया जाना है.

देखें वीडियो

'शुरुआती दौर में विद्यालय स्तर पर टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया गया है ताकि प्रत्येक किशोर जिसकी उम्र 15 से 18 वर्ष तक की है उन्हें शत प्रतिशत टीका दिया जा सके. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव के लिए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है. ऐसे में लापरवाही खतरनाक हो सकती है. इसीलिए विद्यालय स्तर पर टीकाकरण की शुरुआत की गई है, जो काफी आसान है.' :- डॉ. सागर दुलाल, सारण सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि टीकाकरण के प्रति अभी भी कई ऐसे लोग हैं जिनके मन में डर है. डर को खत्म करने के लिए प्रयास किया जा रहा है. अब जो बच्चे विद्यालय में अपना टीकाकरण करा लेंगे. वे अपने परिजनों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करेंगे. जिनके परिजन किसी कारण से अभी तक टीकाकरण नहीं कराए हैं. वहीं, विद्यालय स्तर पर आयोजित टीकाकरण केंद्र पर टीका लेने के लिए आए किशोर और किशोरियों को करोना संक्रमण से बचाव की संपूर्ण जानकारी दी गई.

बता दें कि, बिहार में बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच आज से 15 साल से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. पटना के आईजीआईएमएस में सीएम नीतीश ने इसका शुभारंभ किया है. पहले दिन 20 बच्चों को यहां टीका दिया जाएगा. बता दें कि राज्य में लगभग 83 लाख बच्चे हैं, जिन्हें टीका देना है, उसका अभियान सोमवार से शुरू किया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण: बिहार में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान (Corona Vaccine For Children) की शुरुआत कर दी गई है. पटना समेत सभी जिलों में टीकाकरण शुरू हो गया है. सारण में विधायक सीएन गुप्ता और सिविल सर्जन ने ( Children Vaccination Start In Chapra) इसकी शुरुआत की. इस दौरान पहले दिन काफी संख्या में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें :बिहार में सबसे पहले रितिका ने ली कोरोना की वैक्सीन, कहा- 'घबराए नहीं और टीकाकरण जरूर कराएं'
जिला मुख्यालय के सारण एकेडमी स्कूल समेत सभी प्रखंडों के एक-एक विद्यालयों में विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई. सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने अपने हाथों से एक किशोर को टीका लगाकर अभियान की शुरुआत की तो वहीं स्थानीय विधायक ने टीकाकृत बच्चों को चॉकलेट देकर प्रेरित किया. इस दौरान स्थानीय विधायक ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में यह कदम काफी कारगर सिद्ध होगा. जिले में तीन लाख 65 हजार 7 किशोरों का टीकाकरण किया जाना है.

देखें वीडियो

'शुरुआती दौर में विद्यालय स्तर पर टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया गया है ताकि प्रत्येक किशोर जिसकी उम्र 15 से 18 वर्ष तक की है उन्हें शत प्रतिशत टीका दिया जा सके. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव के लिए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है. ऐसे में लापरवाही खतरनाक हो सकती है. इसीलिए विद्यालय स्तर पर टीकाकरण की शुरुआत की गई है, जो काफी आसान है.' :- डॉ. सागर दुलाल, सारण सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि टीकाकरण के प्रति अभी भी कई ऐसे लोग हैं जिनके मन में डर है. डर को खत्म करने के लिए प्रयास किया जा रहा है. अब जो बच्चे विद्यालय में अपना टीकाकरण करा लेंगे. वे अपने परिजनों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करेंगे. जिनके परिजन किसी कारण से अभी तक टीकाकरण नहीं कराए हैं. वहीं, विद्यालय स्तर पर आयोजित टीकाकरण केंद्र पर टीका लेने के लिए आए किशोर और किशोरियों को करोना संक्रमण से बचाव की संपूर्ण जानकारी दी गई.

बता दें कि, बिहार में बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच आज से 15 साल से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. पटना के आईजीआईएमएस में सीएम नीतीश ने इसका शुभारंभ किया है. पहले दिन 20 बच्चों को यहां टीका दिया जाएगा. बता दें कि राज्य में लगभग 83 लाख बच्चे हैं, जिन्हें टीका देना है, उसका अभियान सोमवार से शुरू किया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.