सारण: परसा थाना क्षेत्र के गांव में टैक्टर से खेत की जुताई के दौरान 14 वर्षीय छात्र उसकी चपेट में आ गया. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. जख्मी छात्र थाना क्षेत्र पूरे छपरा गांव निवासी पप्पू महतो का पुत्र रोहन कुमार बताया जाता है. घायल छात्र को परिजनों ने आनन-फानन में प्राथिमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसा में भर्ती कराया.
रास्ते में मौत
जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. पटना ले जाने के क्रम में छात्र ने रास्ते में दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि रविवार दोपहर में घर के पास दूसरे के खेत में ट्रैक्टर से खेत की जुताई का काम चल रहा था. उसी दौरान छात्र ट्रैक्टर के रोटरी के माध्यम पीछे से उस पर चढ़ रहा था. तभी रोटरी हल से पैर फसल गया. जिससे छात्र रोटरी हल की चपेट में आ गया.
परिजनों में कोहराम
छात्र के माता-पिता पटना में रहते थे. मृतक के पिता पटना में पेंटिंग का काम करते हैं. मृतक छात्र दो भाई और दो बहन में सबसे छोटा था. छात्र की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक सातवीं कक्षा का छात्र था. मकेर प्रखंड के फुलवारिया उत्क्रमित हाई स्कूल फुलवारिया में पढ़ता था.
पोस्टमार्टम कराने से इनकार
घटना की सूचना पर परसा पुलिस ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों से घटना की जानकारी ली. मृतक के पिता पप्पू महतो ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और थाना को पुत्र के मौत में किसी का दोष नहीं होने के संबंध में लिखित आवेदन दी. पुलिस आवेदन लेकर वापस लौट गयी.