सारण: छपरा में बिहार लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन और नगर निगम कर्मचारी संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर मशाल जुलूस निकाला. ये जुलूस नप कार्यालय से शुरू हुआ और डीएम कार्यालय, थाना चौक से होते हुए नगर पालिका चौक पर समाप्त हुआ. इस दौरान कर्मी घंटों सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.
'कर्मचारियों का छीना जा रहा है रोजगार'
छपरा नगर निगम के कर्मचारियों के हटाये जाने का विरोध करते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे अब कहां जाए, उनका रोजगार छीना जा रहा है. अब उनके बाल-बच्चों के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है, वे अब क्या करेंगे. इस विरोध प्रदर्शन में काफी संख्या में महिला कर्मी भी उपस्थित रहीं. इन लोगों ने राज्य सरकार के इस आदेश का विरोध किया और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ये आदेश हम गरीबों के पेट पर लात मारना है.
शहर में लगा कूड़े का ढेर
एक कर्मचारी ने कहा कि हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. सरकार के इस आदेश के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्यभर के नगर निगम से कर्मचारियों को हटाने का तुगलकी फरमान आया है. हम उसका लगातार विरोध कर रहे हैं और करते रहेंगे. वहीं, सफाईकर्मियों की हड़ताल का असर शहर की सफाई व्यवस्था पर पड़ने लगा है. हर जगह कूड़े का ढेर लगा है.