छपरा: छपरा कचहरी स्टेशन से जीआरपी ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस व्यक्ति के पास से स्टेट बैंक के कृषि विकास शाखा के डिप्टी मैनेजर का पहचान पत्र के साथ दर्जनों चाबियां, बैंक लॉकर खोलने वाली कई चाबियां, दर्जनों रिंच-पलास और लोहे की आलमारी काटने वाले औजार मिले हैं. इसके अलावा इस व्यक्ति के पास से दर्जनों की संख्या में एटीएम कार्ड, डेबिट और क्रेडिटकार्ड भी जीआरपी ने बरामद किया है.
संदेह के आधार पर किया गया गिरफ्तार
बताया जाता है कि जीआरपी ने जब इस व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोका तो यह भागने लगा. तब पुलिस ने इसे दौड़ कर पकड़ा. इसे अपना बैग खोलकर दिखाने को कहा गया. जिस पर इसने मना कर दिया फिर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसके बैग से सारा सामान बरामद हुआ. वहीं, जब जीआरपी प्रभारी रविन्द्र सिंह ने आई कार्ड पर मिले नंबर से संपर्क किया तो पता चला की यहां पर नजदीक में किसी बैंक की खिड़की तोड़कर चोरी करने का असफल प्रयास किया गया है.
पुलिस कर रही पूछताछ
गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया की वह ट्रेन से महौरा आ रहा था. तब उसे ट्रेन में यह बैग मिला है. यह व्यक्ति अपना घर मेहिया माला छपरा बता रहा है. फिलहाल जीआरपी ने इसे गिरफ्तार कर लिया है. इससे पूछताछ की जा रही है.