छपरा: सारण वासियों को बरसों की प्रतीक्षा के बाद बिशनपुरा फ्लाईओवर मिला. सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी (Saran MP Rajeev Pratap Rudy) और महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (Maharajganj MP Janardan Singh Sigriwal) ने बिशनपुरा फ्लाईओवर और सड़क का निरीक्षण करने के बाद इसे जनता को समर्पित किया. फिलहाल इस पर भारी गाड़ियां नहीं चलेंगी. सांसद ने फोरलेन अधिकारियों को कहा कि 2 दिन में फ्लाईओवर को रेडी टू यूज कर दें. ताकि आसपास के लोगों को इससे सहूलियत मिलेगी.
ये भी पढ़ें:डबल डेकर पुल के निर्माण से जाम की स्थिति, रोजाना हो रही है लोगों को परेशानी
इस मौके पर सांसद ने कहा कि ये सड़क एनएच-19 का वो हिस्सा है जो वर्षों से विवाद में था. आज खुशी का दिन है. इसे निरीक्षण के बाद चालू किया जा रहा है. इससे गांव के लोगों को सुविधा मिलेगी. इसके बाद अगले चरण में टेकनिवास चालू होगा. टेकनिवास से रिविलगंज तक रास्ता जाएगा और रिविलगंज से बिशनपुरा के लिए एक रिंग रोड भी बन रहा है. इस सड़क को भी 6 लेन की सड़क बनाया जाएगा.
इस सड़क के चालू हो जाने से आम नागरिकों और वैसे वाहन चालकों को काफी सुविधा होगी जो बलिया या सिवान से पटना जाते है. उन्हें अब छपरा शहर के भीड़-भाड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा. फोर लेन सीधे छपरा शहर से बाहर से होते हुए डोरीगंज की तरफ निकल जाएगी. इससे लोगों को सुविधा के साथ-साथ समय की भी काफी बचत होगी.
पहले लोगों को छपरा के पुराने बाईपास से होकर गुजरना पड़ता था. जहां छपरा शहर से निकलने में ही काफी समय लग जाता था. क्योंकि छपरा बाईपास में तीन रेलवे फाटक है और ट्रेन आने-जाने के समय जब रेलवे फाटक बंद होता है तो यहां काफी लंबा जाम लगता था. वहीं अब फोर लेन के छपरा-डोरीगंज सेक्शन के चालू हो जाने के बाद छपरा-आरा वीर कुंवर सिंह सेतु और दीघा पुल के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें:Chapra News: सड़क निर्माण में कोताही नहीं की जाएगी बर्दाश्त: मंत्री नितिन नवीन