छपरा : छपरा में मांझी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ताजपुर पुल के पास कुछ अज्ञात अपराधियों के द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए मांझी पुलिस ने उस जगह पर छापेमारी की और अपराधियों को हथियार साथ खदेड़कर पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें : खगड़िया: बोलेरो से भाग रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कई कांडों में शामिल थे पकड़े गए अपराधी
पकड़े गए अपराधियों के नाम राजीव कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, दरोगा सिंह और कन्हैया सिंह बताया जा रहा है. इनके पास से 315 बोर काएक देसी कट्टा, 315 बोर के दो जिंदा कारतूस, एक चाकू तथा दो मोबाइल भी बरामद किया गया है.
पकड़े गए अपराधियों का सारण, सिवान और बड़गांव के अलावा उड़ीसा के सुंदरगढ़ में कई कांडों में संलिप्तता पाई गई है. वहीं दूसरे पकड़े गए अपराधी दारोगा सिंह का भी अपराधिक इतिहास रहा है. मांझी थाना में उसके खिलाफ भी विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं.
वाहन चेकिंग के क्रम में शराब तस्कर भी गिरफ्तार
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को दोहरी सफलता मिली. पुलिस ने अपराधियों के साथ दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर जा रहे पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 26 लीटर शराब, 120 पीस शराब का रैपर, 1000 ढक्कन पर लगाने वाला बार कोड बरामद किया है. इस छापामारी दल में मांझी थाना प्रभारी ओम प्रकाश चौहान, राम कुमार रंजन, सीता लाल गुप्ता, शिवनाथ राम और मांझी थाना के अन्य जवान शामिल थे.