सारण(छपरा): जिले के डीएम सुब्रत कुमार सेन अपनी जीवन साथी सुचिस्मिता के साथ परिणय सूत्र में बंध गए हैं. हाई प्रोफाइल से होने के बावजूद जिला मुख्यालय स्थित एक निजी होटल से पूरी सादगी से उन्होंने शादी रचाई. शादी की सबसे खास बात ये रही कि कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए उनकी इस शादी में 100 से भी कम मेहमान बुलाए गए थे. बता दें कि सुचिस्मिता खुद भी एक आईआरएस अधिकारी हैं जो आयकर विभाग में कमिश्वर के पद पर पदस्थापित हैं.
मैरज कार्ड पर कहीं नहीं था डीएम का जिक्र
बताया जा रहा है कि डीएम होने के बावजूद सुब्रत कुमार सेन के मैरेज कार्ड पर कहीं भी उनके नाम के साथ उनके पद का प्रयोग नहीं किया गया था. शादी सादगी के साथ हुई, जहां किसी तरह का कोई दिखावा नहीं था. यहां तक की दूसरी शादीयों की तरह न ही पटाखे छोड़े गए और न ही शादी में बैंड बाजा ही था. बाराती में सिर्फ दोनों परिवार की ओर से करीबी लोग ही बुलाए गए थे. आमंत्रित गेस्ट की संख्या 100 से भी कम थी. वहीं, होटल लॉन की में वरमाला कार्यक्रम की जगह पर महज 8 टेबल ही लगाए गए थे. जहां सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अनिवार्य था.
शादी की सादगी बटोरती रची चर्चा
मिली जानकारी के मुताबिक हर किसी की जुबां पर डीएम की शादी का जिक्र था. जैसे ही लोगों तो पता चला की डीएम की शादी होने वाली है लोगों में उत्सुकता अधिक बढ़ गई. साधारण शादी की लोगों ने काफी तारीफ भी की. सुब्रत कुमार सेन 13 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वह सुपौल जिले के रहने वाले हैं. पहली बार छपरा में डीएम पद पर उनकी नियुक्ति हुई है.
न शोर- शराबा और न ही बैंड बाजा
पूर्णिया के आरएन साह चौक पर स्थित होली डे इंटरनेशनल होटल में कन्या पक्ष के लोग पहले से ही ठहरे थे. होटल के 3 कमरे ही शादी के लिए बुक थे. डीएम की शादी को लेकर पूरे शहर में चर्चा होती रही. लोग बारात को देखने के लिए बालकनी में खड़े नजर आए. लेकिन इस हाई प्रोफाइल शादी में बाकी शादियों की तरह न ही शोर-शराबा था और न ही बैंड बाजा बुलाया गया था.