सारण: छपरा सिविल कोर्ट विधि मंडल चुनाव में शुक्रवार को 4 पदों के उम्मीदवारों का परिणाम घोषित किया (Chapra Civil Court vidhi mandal Election) गया. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 7 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच तारकेश्वर प्रसाद सिंह को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया. उन्हें 490 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार रवि रंजन सिंह को 441 मत मिले. मतदान केंद्र पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए अनाउंस भी किये जा रहे थे. ताकि कोविड गाइडलाइन का पालन हो सके.
इसे भी पढ़ें : छपरा सिविल कोर्ट में विधिमंडल का चुनाव, प्रैक्टिशनर्स और नॉन प्रैक्टिशनर के मुद्दे पर हुआ विरोध
वहीं, महांमत्री पद के लिए 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. चुनावी नतीजे के बाद अमरेंद्र कुमार को महामंत्री निर्वाचित किये गये हैं. कोषाध्यक्ष पद के लिए 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. कड़े मुकाबले में मनोज कुमार सिंह नम्बर 2 निर्वाचित घोषित किये गए, जबकि उनके विरोधी उम्मीदवार दुर्गेश प्रकाश बिहारी को 432 मत मिले हैं. उपाध्यक्ष पद के 3 उम्मीदवार चुने गए हैं. कुल 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. जिसमें अशोक कुमार सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, सुनील कुमार चुने गए हैं.
इस प्रकार कुल 90 उम्मीदवार चुनाव में थे. जिनको लगभग 1850 अधिवक्ताओं ने अपना समर्थन देकर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष बनाया. परिणाम की शुक्रवाप को घोषणा कर दी गयी. बाकी पदों के लिए शनिवार को एक बार फिर मतगणना होगी और बाकी बचे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया जायेगा. वहीं, शुक्रवार को नवनिर्वाचित उम्मीदवारों ने कहा कि वे अधिवक्ताओं को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे और विधि मंडल विकास के लिए कार्य करेंगे.
ये भी पढ़ेंः गया जंक्शन से 61 जिंदा कछुआ बरामद, ऋषिकेश-हावड़ा योग नगरी एक्सप्रेस से हो रही थी तस्करी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP