ETV Bharat / state

छपरा विधायक पर 50 लाख के गबन का आरोप, कोर्ट में मामला दर्ज

पूर्व संरक्षक डॉ. अश्वनी गुप्ता ने कहा कि आज तक विधायक अपनी मर्जी से इस धर्मशाला की कमाई को अपने हिसाब से खर्च करते रहे हैं. इसके आय और व्यय का कोई भी हिसाब-किताब किसी को नहीं देते हैं. जबकि उनको इस जगह की आय-व्यय का पूरा लेखा-जोखा कार्यकारणी को देना चाहिए.

विधायक डा सीएन गुप्ता
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 3:00 PM IST

छपराः शहर के स्नेही भवन धर्मशाला के निर्माण में वित्तीय अनियमितता को लेकर स्थानीय अदालत में एक केस दर्ज किया गया है, जिसमें छपरा के विधायक डॉ. सीएन गुप्ता सहित चार अन्य व्यक्तियों के खिलाफ परिवाद पत्र दाखिल किया गया. इस मामले में जिलाधिकारी से भी संज्ञान लेने की बात कही गई है. कोर्ट में ये मामला स्नेही भवन ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक डॉ. अश्वनी गुप्ता ने दर्ज कराया है.

आधुनिकतम धर्मशालाओं में से एक है स्नेही भवन
दरअसल, पूरा मामला छपरा के भगवान बाजार स्थित भाजपा विधायक डा सीएन गुप्ता के आवास और उनके फॉर्म आरआर लैबरोटरी के बगल स्थित छपरा के स्नेही भवन धर्मशाला से जुड़ा हुआ है. करीब 20 साल पहले हुए इस भवन के निर्माण में लाखों रुपये खर्च किये गये थे. ये छपरा शहर के आधुनिकतम धर्मशालाओं में से एक था. कहने को ये धर्मशाला है, लेकिन शादी विवाह के लिए इस धर्मशाला की बुकिंग लगभग छः महीने पहले से ही हो जाती है.

बयान देते ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक डा.अश्वनी गुप्ता और विधायक डा. सी एन गुप्ता

विधायक अपनी मर्जी से चलाते हैं धर्मशाला
स्नेही भवन ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक डा.अश्वनी गुप्ता ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस धर्मशाला के निर्माण से लेकर अब तक की सारी जिम्मेदारी डॉ. सीएन गुप्ता के पास ही है. वही इसके आय और व्यय का हिसाब-किताब रखते हैं. पूर्व संरक्षक डॉ. अश्वनी गुप्ता ने ये भी कहा कि आज तक विधायक अपनी मर्जी से इस धर्मशाला की कमाई को अपने हिसाब से खर्च करते रहे हैं. नियमानुसार उन्होंने तैलीक वैश्य समिति की कार्यकारणी का गठन भी अपने तरीके से कर लिया. वे इसके आय और व्यय का कोई भी हिसाब-किताब किसी को नहीं देते हैं. जबकि उनको इस जगह की आय-व्यय का पूरा लेखा-जोखा कार्यकारणी को देना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः जापानी कंपनी बिहार में ऑर्गेनिक तरीके से कर रही है खरबूजा की खेती, युवा भी ले रहे ट्रेनिंग

निराधार और बेबुनियाद हैं आरोप- विधायक
वहीं, छपरा के विधायक ने कहा कि ये आरोप पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद हैं. जहां तक स्नेही भवन का सवाल है, तो इसके पहले वो लोग कहां थे, जब मैं पूरे देश से इस भवन को बनाने के लिए चन्दा इकट्ठा करके लाया और इसका निर्माण कराया. विधायक डा. गुप्ता ने बताया कि बात ये है कि उनके सभी लोग चुनाव में हार गये हैं. इसीलिए वो इस तरह के आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी काम में टेंडर होता है, प्राइवेट काम में नहीं. हम इस मामले में कोर्ट में अपनी बात रखेंगे और उन लोगों के खिलाफ अवमानना का मुकदमा भी दर्ज कराएंगे.

छपराः शहर के स्नेही भवन धर्मशाला के निर्माण में वित्तीय अनियमितता को लेकर स्थानीय अदालत में एक केस दर्ज किया गया है, जिसमें छपरा के विधायक डॉ. सीएन गुप्ता सहित चार अन्य व्यक्तियों के खिलाफ परिवाद पत्र दाखिल किया गया. इस मामले में जिलाधिकारी से भी संज्ञान लेने की बात कही गई है. कोर्ट में ये मामला स्नेही भवन ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक डॉ. अश्वनी गुप्ता ने दर्ज कराया है.

आधुनिकतम धर्मशालाओं में से एक है स्नेही भवन
दरअसल, पूरा मामला छपरा के भगवान बाजार स्थित भाजपा विधायक डा सीएन गुप्ता के आवास और उनके फॉर्म आरआर लैबरोटरी के बगल स्थित छपरा के स्नेही भवन धर्मशाला से जुड़ा हुआ है. करीब 20 साल पहले हुए इस भवन के निर्माण में लाखों रुपये खर्च किये गये थे. ये छपरा शहर के आधुनिकतम धर्मशालाओं में से एक था. कहने को ये धर्मशाला है, लेकिन शादी विवाह के लिए इस धर्मशाला की बुकिंग लगभग छः महीने पहले से ही हो जाती है.

बयान देते ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक डा.अश्वनी गुप्ता और विधायक डा. सी एन गुप्ता

विधायक अपनी मर्जी से चलाते हैं धर्मशाला
स्नेही भवन ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक डा.अश्वनी गुप्ता ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस धर्मशाला के निर्माण से लेकर अब तक की सारी जिम्मेदारी डॉ. सीएन गुप्ता के पास ही है. वही इसके आय और व्यय का हिसाब-किताब रखते हैं. पूर्व संरक्षक डॉ. अश्वनी गुप्ता ने ये भी कहा कि आज तक विधायक अपनी मर्जी से इस धर्मशाला की कमाई को अपने हिसाब से खर्च करते रहे हैं. नियमानुसार उन्होंने तैलीक वैश्य समिति की कार्यकारणी का गठन भी अपने तरीके से कर लिया. वे इसके आय और व्यय का कोई भी हिसाब-किताब किसी को नहीं देते हैं. जबकि उनको इस जगह की आय-व्यय का पूरा लेखा-जोखा कार्यकारणी को देना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः जापानी कंपनी बिहार में ऑर्गेनिक तरीके से कर रही है खरबूजा की खेती, युवा भी ले रहे ट्रेनिंग

निराधार और बेबुनियाद हैं आरोप- विधायक
वहीं, छपरा के विधायक ने कहा कि ये आरोप पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद हैं. जहां तक स्नेही भवन का सवाल है, तो इसके पहले वो लोग कहां थे, जब मैं पूरे देश से इस भवन को बनाने के लिए चन्दा इकट्ठा करके लाया और इसका निर्माण कराया. विधायक डा. गुप्ता ने बताया कि बात ये है कि उनके सभी लोग चुनाव में हार गये हैं. इसीलिए वो इस तरह के आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी काम में टेंडर होता है, प्राइवेट काम में नहीं. हम इस मामले में कोर्ट में अपनी बात रखेंगे और उन लोगों के खिलाफ अवमानना का मुकदमा भी दर्ज कराएंगे.

Intro:विधायक पर लगा वितीय अनियमितता का आरोप।कोर्ट मे केस दर्ज।मामला छ्परा के स्नेही भवन के आय से सम्बंधित।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट। छ्परा।छ्परा के विधायक डा सीएन गुप्ता पर छ्परा मे स्नेही भवन नामके धर्मशाला के निर्माण से लेकर और अभी तक इस धर्मशाला की आय और अन्य वितीय अनियमितता को लेकर स्थानीय छ्परा के सब जज प्रथम की अदालत मे एक केस दर्ज किया गया है।जिसमे छ्परा के विधायक डा सी एन गुप्ता सहित चार अन्य व्यक्तियों के खिलाफ परिवाद पत्र दाखिल किया गया है।और छ्परा के जिलाधिकारी से भी इस मामले मे संज्ञान लेने की बात कही गयी है।


Body:यह पुरा मामला विधायक के छ्परा के भगवान बाजार स्थित आवास और उनकी फर्म आर आर लैबरोटरी के बगल स्थित छ्परा के स्नेही भवन धर्मशाला से जुड़ा हुआ है ।करीब 20साल पहले हुये इस भवन के निर्माण मे लाखों रूपये खर्च किये गये थे।और यह छ्परा शहर के आधुनिकतम धर्मशालओ मे एक थी।कहने को यह धर्मशाला है।लेकिन शादी विवाह के लिये इस धर्मशाला की बुकिग लगभग छ महीना पहले से ही हो जाती है।यह धर्मशाला बिहार प्रदेश तैलिक वैश्य समाज के द्वारा निर्मित किया गया है और वही इसका रख रखाव और संचालन भी करती है।वही इस धर्मशाला के निर्माण से लेकर अभी तक की सारी जिम्मेदारी डा सीएन गुप्ता के पास ही है।वही इसके आय और व्यय का हिसाब-किताब रखते है।वही विधायक पर परिवाद दायर करने वाले डा अश्वनी गुप्ता ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज तक विधायक अपनी मन मर्जी से इस धर्मशाला की कमाई को अपने हिसाब से खर्च करते रहे है।नियमानुसार उन्होने तैलीक वैश्य समिति की कार्यकारणी का गठन भी अपने तरीके से कर लिया है।और वे इसके आय और व्यय का कोई भी हिसाब-किताब किसी को नही देते है।जबकी उनको इस जगह की आय व्यय का पुरा लेखा जोखा कार्यकारनी को देना है।डा गुप्ता ने विधायक पर लगभग 50लाख रुपए से ज्यादा का घोटाला का आरोप लगाया है।


Conclusion:वही छ्परा के विधायक ने कहा की यह आरोप पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद है।जहा तक स्नेही भवन का सवाल है इसके पहले वो लोग कहा थे ।जब हम पुरे देश से इस भवन को बनाने के चन्दा इकठ्ठा कर के लाये और इसका निर्माण कराया।वही विधायक डा गुप्ता ने बताया की बात यह हैकि उनके सारे लोग चुनाव मे हार गये है तो वो इस तरह के आरोप लगा रहे हैं ।वही सरकारी कार्य मे टेंडर होता है।प्राइबेट कार्य मे नही।वही हम इस मामले मे कोर्ट मे अपनी बात रखेंगे ।और उन लोगों के खिलाफ अवमानना का मुकदमा भी दर्ज करायेगे।जबकी वितीय अनिय्मिता का मामला सचिव और कोषाध्यक्ष ही करते है।जबकी इसमे हम कही भी नही है। बाईट डा अश्व्नी गुप्ता आरोप लगाने वाले बाईट डा सी एन गुप्ता स्थानीय विधायक छ्परा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.