सारण: जिले के मढ़ौरा में एसआईटी टीम के अधिकारी मिथिलेश कुमार साह और सिपाही फारूक आलम की अपराधियों ने हत्या कर दी थी. जिसके बाद जिला वैश्य महासभा की ओर से कैंडल मार्च निकाल कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
मढ़ौरा बाजार स्थित एलआईसी कार्यालय के सामने स्कॉर्पियो मे सवार अपराधियों ने एसआईटी के पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी कर दारोगा मिथिलेश कुमार साह और सिपाही फारूक अंसारी की हत्या कर दी थी. सिपाही रजनीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. इस भीषण गोलीबारी में पूरा इलाका थर्रा गया. लोग इधर-उधर भागने लगे थे.
पूरे इलाके में भय का माहौल
सोनार महासभा के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता का जीवन कैसे सुरक्षित रहेगा. अपराधियों का भय शहर में चारो ओर व्याप्त है. उन्होंने कहा कि जिले के व्यापारी वर्ग के बीच भय का माहौल है.