ETV Bharat / state

रूपेश के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छपरा में निकाला गया कैंडल मार्च

कैंडल मार्च में शहर के बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों और काफी संख्या में सामाजिक संगठनों ने भाग लिया. कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने पुलिस के उदासीन रवैया पर सवाल उठाया. कहा कि अभी भी इस हत्याकांड में पुलिस अंधेरे में तीर मार रही है. अभी तक पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी से कोसों दूर है.

candal march
कैंडल मार्च
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 10:16 PM IST

छपरा: राजधानी पटना में हुई रूपेश सिंह की हत्या को लेकर सारण जिला में भी लोगों में रोष और उबाल है. इस घटना को लेकर शुक्रवार को छपरा में कैंडल मार्च निकाला गया. मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ नगरपालिका चौक पहुंचा. वहां पर या कैंडल मार्च श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गया.

कैंडल मार्च में शहर के बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों और काफी संख्या में सामाजिक संगठनों ने भाग लिया. कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने पुलिस के उदासीन रवैया पर सवाल उठाया. कहा कि अभी भी इस हत्याकांड में पुलिस अंधेरे में तीर मार रही है. अभी तक पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी से कोसों दूर है.

देखें वीडियो

कैंडल मार्च में शामिल हुए रूपेश के परिजन
जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण ने कहा कि पुलिस इस मामले में गंभीर नहीं है. रूपेश बहुत ही मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे. छपरा के लोगों में उनकी हत्या के बाद काफी आक्रोश है. अगर आगे कोई कार्रवाई नहीं होती है तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे. उन्होंने हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

कैंडल मार्च में रूपेश सिंह के परिजन भी शामिल हुए. रूपेश सिंह के बहन का परिवार छपरा में रहता है. कैंडल मार्च में रूपेश सिंह के भांजे और भांजी भी शामिल हुईं. मार्च इनके भांजा-भांजी फूट-फूटकर रोए और मामा के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की.

छपरा: राजधानी पटना में हुई रूपेश सिंह की हत्या को लेकर सारण जिला में भी लोगों में रोष और उबाल है. इस घटना को लेकर शुक्रवार को छपरा में कैंडल मार्च निकाला गया. मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ नगरपालिका चौक पहुंचा. वहां पर या कैंडल मार्च श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गया.

कैंडल मार्च में शहर के बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों और काफी संख्या में सामाजिक संगठनों ने भाग लिया. कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने पुलिस के उदासीन रवैया पर सवाल उठाया. कहा कि अभी भी इस हत्याकांड में पुलिस अंधेरे में तीर मार रही है. अभी तक पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी से कोसों दूर है.

देखें वीडियो

कैंडल मार्च में शामिल हुए रूपेश के परिजन
जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण ने कहा कि पुलिस इस मामले में गंभीर नहीं है. रूपेश बहुत ही मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे. छपरा के लोगों में उनकी हत्या के बाद काफी आक्रोश है. अगर आगे कोई कार्रवाई नहीं होती है तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे. उन्होंने हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

कैंडल मार्च में रूपेश सिंह के परिजन भी शामिल हुए. रूपेश सिंह के बहन का परिवार छपरा में रहता है. कैंडल मार्च में रूपेश सिंह के भांजे और भांजी भी शामिल हुईं. मार्च इनके भांजा-भांजी फूट-फूटकर रोए और मामा के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.