ETV Bharat / state

टीचर का जुनून: प्रदूषण मुक्त गंगा के लिए गंगोत्री से गंगासागर तक की पदयात्रा - Campaign to Save River Ganga

नागपुर का रहने वाला एक युवक गंगा नदी को बचाने की मुहिम में जुटा (Campaign to Save River Ganga) हुआ है. ये पेशे से कंप्यूटर टीचर हैं लेकिन गंगा को प्रदूषण मुक्त कराने के लिए गंगोत्री से लेकर गंगासागर तक की यात्रा पर निकले हुए हैं. जरूरी सामान के साथ ये पैदल यात्रा पर निकले हैं. रास्ते में जहां रात होती है वहीं विश्राम कर लेते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने की मुहिम में जुटा
गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने की मुहिम में जुटा
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 7:06 PM IST

Updated : Jan 27, 2022, 11:02 PM IST

छपरा: कंप्यूटर शिक्षक और मोटिवेशिनल स्पीच देने वाले अतुल कुमार चौकसे (Atul Kumar Chaukase) गंगासागर से गंगोत्री तक की यात्रा करने के दौरान छपरा पहुंचे (Traveling from Gangotri TO Gangasagar) हैं. बिहार, झारखंड होते हुए कोलकाता के गंगासागर पहुंचकर अपनी यात्रा समाप्त करेंगे. (Journey from Gangotri to Gangasagar) इस मुहिम के तहत वो गंगोत्री से लेकर गंगासागर तक अपने भारी-भरकम सामान के साथ पैदल गंगा के किनारे-किनारे, गांव-शहरों से होते हुए गंगासागर पहुंचने के लिए निकल चुके हैं और अभी वो बिहार के छपरा शहर पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें- RRB-NTPC Protest: बिहार बंद में शामिल होगा महागठबंधन, कहा- न्याय दिला कर रहेंगे

नागपुर का रहने वाला युवक गंगा प्रदूषण मुक्त अभियान में जुटा

कुछ विशेष करने की तमन्ना लिए इस युवक के नाम कई अन्य उपलब्धि भी है. ये चंबल के बीहड़ों और राजस्थान के थार मरुस्थल को भी पैदल पार कर चुके हैं. महाराष्ट्र के नागपुर शहर का रहने वाले ये युवक पेशे से कंप्यूटर टीचर हैं और गंगा प्रदुषण मुक्त अभियान से जुड़कर गंगोत्री से गंगासागर की यात्रा पर निकले हुए हैं. अपने भारी-भरकम सामान के साथ ये लगातार पैदल चल रहे हैं जहां कही भी रात हो जाती है. वहीं, रात्रि विश्राम कर लेते हैं और अगले दिन फिर सुबह आगे की यात्रा के लिए निकल जाते हैं.

युवक के जज्बे को देखकर बीच रास्ते में पड़ने वाले शहरों गांव और कस्बों के लोग युवक के लिए खाने-पीने और रात्रि विश्राम की व्यवस्था भी करते हैं. इस युवक का एक ही सपना है कि गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाया जाए और गंगा नदी को कैसे बचाया जाए. ये अपने साथ-साथ हर जरूरी सामान रखते हैं. इस यात्रा में जो इनके लिए जरूरी होता है चाहे वह सांप काटने की दवा एंटी वेनम ही क्यों ना हो इनके सामानों में छोटा सा टूलबॉक्स, सोलर प्लेट लैपटॉप और मोबाइल खाने-पीने का सामान भी रहता है. इसके साथ ही ये युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करते हैं जो समाज के भटके हुए युवक हैं उनके लिए यह मोटिवेशन भी देते हैं.

छपरा पहुंचने पर युवक का स्थानीय लोगों ने काफी स्वागत किया और रात्रि विश्राम के दौरान खाने-पीने की भी व्यवस्था की. इससे ये काफी खुश हुए और अगले सुबह एक बार फिर आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान कर गए. जिंदगी में कुछ करने के लिए संकल्प लेना पड़ता है. कहते है ना कोई संकल्प कभी-कभी एक ऐसे जुनून में बदल जाता है, जिसको पूरा कर आत्मा को शांति मिलती है. इस बात की तसल्ली मिलती है कि जो संकल्प किया उसको पूरा किया. वह चाहे देश भक्ति का संकल्प हो या समाज के लिए कुछ करने का. समाज में बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं जो कुछ विशेष करने की तमन्ना दिल में रखते हैं और उसके लिए वो कोई भी कठिन से कठिन कार्य करने से भी पीछे नहीं रहते हैं. यही, कहानी नागपुर के एक युवक की है जो गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने और उसको बचाने के लिए एक मुहिम में जुटा है.

ये भी पढ़ें- अररिया स्पेशल पोक्सो कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को सुनाई फांसी की सजा

ये भी पढ़ें- बड़े भाई फौजी.. पिता रहे सेना में अफसर.. बिहार में मचे बवाल के बीच चर्चा में आए 'Khan Sir' कौन हैं?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

छपरा: कंप्यूटर शिक्षक और मोटिवेशिनल स्पीच देने वाले अतुल कुमार चौकसे (Atul Kumar Chaukase) गंगासागर से गंगोत्री तक की यात्रा करने के दौरान छपरा पहुंचे (Traveling from Gangotri TO Gangasagar) हैं. बिहार, झारखंड होते हुए कोलकाता के गंगासागर पहुंचकर अपनी यात्रा समाप्त करेंगे. (Journey from Gangotri to Gangasagar) इस मुहिम के तहत वो गंगोत्री से लेकर गंगासागर तक अपने भारी-भरकम सामान के साथ पैदल गंगा के किनारे-किनारे, गांव-शहरों से होते हुए गंगासागर पहुंचने के लिए निकल चुके हैं और अभी वो बिहार के छपरा शहर पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें- RRB-NTPC Protest: बिहार बंद में शामिल होगा महागठबंधन, कहा- न्याय दिला कर रहेंगे

नागपुर का रहने वाला युवक गंगा प्रदूषण मुक्त अभियान में जुटा

कुछ विशेष करने की तमन्ना लिए इस युवक के नाम कई अन्य उपलब्धि भी है. ये चंबल के बीहड़ों और राजस्थान के थार मरुस्थल को भी पैदल पार कर चुके हैं. महाराष्ट्र के नागपुर शहर का रहने वाले ये युवक पेशे से कंप्यूटर टीचर हैं और गंगा प्रदुषण मुक्त अभियान से जुड़कर गंगोत्री से गंगासागर की यात्रा पर निकले हुए हैं. अपने भारी-भरकम सामान के साथ ये लगातार पैदल चल रहे हैं जहां कही भी रात हो जाती है. वहीं, रात्रि विश्राम कर लेते हैं और अगले दिन फिर सुबह आगे की यात्रा के लिए निकल जाते हैं.

युवक के जज्बे को देखकर बीच रास्ते में पड़ने वाले शहरों गांव और कस्बों के लोग युवक के लिए खाने-पीने और रात्रि विश्राम की व्यवस्था भी करते हैं. इस युवक का एक ही सपना है कि गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाया जाए और गंगा नदी को कैसे बचाया जाए. ये अपने साथ-साथ हर जरूरी सामान रखते हैं. इस यात्रा में जो इनके लिए जरूरी होता है चाहे वह सांप काटने की दवा एंटी वेनम ही क्यों ना हो इनके सामानों में छोटा सा टूलबॉक्स, सोलर प्लेट लैपटॉप और मोबाइल खाने-पीने का सामान भी रहता है. इसके साथ ही ये युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करते हैं जो समाज के भटके हुए युवक हैं उनके लिए यह मोटिवेशन भी देते हैं.

छपरा पहुंचने पर युवक का स्थानीय लोगों ने काफी स्वागत किया और रात्रि विश्राम के दौरान खाने-पीने की भी व्यवस्था की. इससे ये काफी खुश हुए और अगले सुबह एक बार फिर आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान कर गए. जिंदगी में कुछ करने के लिए संकल्प लेना पड़ता है. कहते है ना कोई संकल्प कभी-कभी एक ऐसे जुनून में बदल जाता है, जिसको पूरा कर आत्मा को शांति मिलती है. इस बात की तसल्ली मिलती है कि जो संकल्प किया उसको पूरा किया. वह चाहे देश भक्ति का संकल्प हो या समाज के लिए कुछ करने का. समाज में बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं जो कुछ विशेष करने की तमन्ना दिल में रखते हैं और उसके लिए वो कोई भी कठिन से कठिन कार्य करने से भी पीछे नहीं रहते हैं. यही, कहानी नागपुर के एक युवक की है जो गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने और उसको बचाने के लिए एक मुहिम में जुटा है.

ये भी पढ़ें- अररिया स्पेशल पोक्सो कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को सुनाई फांसी की सजा

ये भी पढ़ें- बड़े भाई फौजी.. पिता रहे सेना में अफसर.. बिहार में मचे बवाल के बीच चर्चा में आए 'Khan Sir' कौन हैं?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 27, 2022, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.