ETV Bharat / state

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र पर होगा उपचुनाव, शिक्षक नेता केदार पांडे के निधन से हुई है सीट खाली - Etv Bharat news

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र (Saran Teachers Constituency) से लंबे समय से कई बार विधान पार्षद रहे प्रख्यात शिक्षक नेता केदार पांडेय के निधन से सारण में शिक्षक उपचुनाव होना (by election to be held in Saran) है. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के होने वाले चुनाव के लिए निर्वाचक सूची नए सिरे से बनाई जा रही है.

शिक्षक निर्वाचन सीट पर होगा उपचुनाव
शिक्षक निर्वाचन सीट पर होगा उपचुनाव
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 3:26 PM IST

सारण : बिहार के सारण में शिक्षक प्रख्यात शिक्षक नेता केदार (Teacher Eminent teacher leader Kedar Pandey) पांडेय के निधन से खाली हुई सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव होगा. इसके लिए जिला प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के होने वाले चुनाव के लिए निर्वाचक सूची नए सिरे से बनाई जा रही है. निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम के अंतर्गत प्रथम पब्लिक नोटिस का प्रकाशन 21 नवंबर को किया गया. फिर से प्रकाशन 6 दिसम्बर को किया जाएगा. उसके बाद द्वितीय पुनः प्रकाशन 16 दिसम्बर को किया जाएगा. उसके बाद निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 27 फरवरी 2023 को किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : छपरा में बाइक सवार अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली, गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर

आवेदन प्रखंड में बने विशेष काउंटर पर जमा किया जाएगा : सारण के जिलाधिकारी ने बताया कि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए पात्रता यह होगी कि वह व्यक्ति उस निर्वाचन क्षेत्र का समान रूप से निवासी हो और वहीं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक सूची में शामिल होने के लिए आवेदक को फॉर्म 19 में प्रमाण पत्र के साथ आवेदन समर्पित करना है. आवेदन संबंधित प्रखंड में बने विशेष काउंटर पर जमा किया जाएगा.सारण के जिलाधिकारी ने बताया कि आयुक्त सारण मंडल छपरा इसके निर्वाचन पदाधिकारी हैं. जबकि निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले जिला के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अधिसूचित सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी हैं.

योग्य कर्मियों के आवेदन पत्र एक साथ भेज सकते हैं: जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि थोक रूप में आवेदन पत्र प्राप्त किया जानें की अनुमति नहीं है. शिक्षण संस्थाओं के प्रमुख अपनी सभी योग्य कर्मियों के आवेदन पत्र एक साथ भेज सकते हैं. इस प्रकार कोई व्यक्ति एक समान पते पर रहने वाले अपने परिवार के सदस्यों के बारे में फॉर्म 19 वी प्रस्तुत कर सकता है. ऐसे प्रत्येक सदस्य के मूल प्रमाण पत्र पर प्रस्तुत प्रमाण पत्रों को सत्यापित करवा सकता है. वह इस विषय पर सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने सभी पॉलिटिकल पार्टी के नेताओं के साथ भी बैठक की.

मतदाता सूची में युवाओं को नाम जोड़ा जाएगा : मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए 17 साल के ऊपर युवाओं को जोड़ा जाना है. युवाओं की दिलचस्पी इस मामले में नहीं है और युवा मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़वा रहे हैं. इसके लिए एक जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवा मतदाता जुड़े इसके लिए बराबर कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : CSIR में 85 वीं रैंक लाकर सारण की बेटी नाजिया ने जिले और राज्य का बढ़ाया मान

"शिक्षक प्रख्यात शिक्षक नेता केदार पांडेय के निधन से खाली हुई सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में होगा उपचुनाव. थोक रूप में आवेदन पत्र प्राप्त किया जानें की अनुमति नहीं है. शिक्षण संस्थाओं के प्रमुख अपनी सभी योग्य कर्मियों के आवेदन पत्र एक साथ भेज सकते हैं."- राजेश मीणा, जिलाधिकारी सारण

सारण : बिहार के सारण में शिक्षक प्रख्यात शिक्षक नेता केदार (Teacher Eminent teacher leader Kedar Pandey) पांडेय के निधन से खाली हुई सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव होगा. इसके लिए जिला प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के होने वाले चुनाव के लिए निर्वाचक सूची नए सिरे से बनाई जा रही है. निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम के अंतर्गत प्रथम पब्लिक नोटिस का प्रकाशन 21 नवंबर को किया गया. फिर से प्रकाशन 6 दिसम्बर को किया जाएगा. उसके बाद द्वितीय पुनः प्रकाशन 16 दिसम्बर को किया जाएगा. उसके बाद निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 27 फरवरी 2023 को किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : छपरा में बाइक सवार अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली, गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर

आवेदन प्रखंड में बने विशेष काउंटर पर जमा किया जाएगा : सारण के जिलाधिकारी ने बताया कि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए पात्रता यह होगी कि वह व्यक्ति उस निर्वाचन क्षेत्र का समान रूप से निवासी हो और वहीं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक सूची में शामिल होने के लिए आवेदक को फॉर्म 19 में प्रमाण पत्र के साथ आवेदन समर्पित करना है. आवेदन संबंधित प्रखंड में बने विशेष काउंटर पर जमा किया जाएगा.सारण के जिलाधिकारी ने बताया कि आयुक्त सारण मंडल छपरा इसके निर्वाचन पदाधिकारी हैं. जबकि निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले जिला के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अधिसूचित सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी हैं.

योग्य कर्मियों के आवेदन पत्र एक साथ भेज सकते हैं: जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि थोक रूप में आवेदन पत्र प्राप्त किया जानें की अनुमति नहीं है. शिक्षण संस्थाओं के प्रमुख अपनी सभी योग्य कर्मियों के आवेदन पत्र एक साथ भेज सकते हैं. इस प्रकार कोई व्यक्ति एक समान पते पर रहने वाले अपने परिवार के सदस्यों के बारे में फॉर्म 19 वी प्रस्तुत कर सकता है. ऐसे प्रत्येक सदस्य के मूल प्रमाण पत्र पर प्रस्तुत प्रमाण पत्रों को सत्यापित करवा सकता है. वह इस विषय पर सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने सभी पॉलिटिकल पार्टी के नेताओं के साथ भी बैठक की.

मतदाता सूची में युवाओं को नाम जोड़ा जाएगा : मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए 17 साल के ऊपर युवाओं को जोड़ा जाना है. युवाओं की दिलचस्पी इस मामले में नहीं है और युवा मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़वा रहे हैं. इसके लिए एक जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवा मतदाता जुड़े इसके लिए बराबर कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : CSIR में 85 वीं रैंक लाकर सारण की बेटी नाजिया ने जिले और राज्य का बढ़ाया मान

"शिक्षक प्रख्यात शिक्षक नेता केदार पांडेय के निधन से खाली हुई सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में होगा उपचुनाव. थोक रूप में आवेदन पत्र प्राप्त किया जानें की अनुमति नहीं है. शिक्षण संस्थाओं के प्रमुख अपनी सभी योग्य कर्मियों के आवेदन पत्र एक साथ भेज सकते हैं."- राजेश मीणा, जिलाधिकारी सारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.