सारण: जिले में बेखौफ अपराधियों ने ट्रांसपोर्टर सह हार्डवेयर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने व्यवसायी के सीने और गर्दन में गोली मारी है. इस हत्याकांड के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है.
वारदात जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर मिश्र टोला की है. यहां व्यवसायी चालीस वर्षीय जयप्रकाश मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना का कारण पूर्व से चल रहा भूमि विवाद बताया जा रहा है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. मौके पर मौजूद आक्रोशित लोगों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से मना कर दिया है. लोगों की मांग है कि वरीय पदाधिकारियों को बुलाया जाए, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाए.
ऐसे दिया गया वारदात को अंजाम
- शाम चार बजे व्यवसायी नेवता जाने के लिए घर से निकला.
- तभी घर से कुछ दूरी पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने व्यवसायी पर हमला बोल दिया.
- अपराधियों ने व्यवसायी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी.
- इस फायरिंग में दो गोलियां व्यवसाई को जा लगी.
- व्यवसायी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
पुलिस की कार्रवाई
इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने बदमाशों संग आए हरेकृष्ण बिहारी उर्फ पमपम श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया कर लिया है. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के लिए प्रयोग की गई दो बाइकों को घटनास्थल से बरामद किया है. फिलहाल, गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ जारी है. मामले में अभी तक कोई नामजद एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. पुलिस जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी.