ETV Bharat / state

अधूरा रह गया लालू प्रसाद का सपना, छपरा के छात्र-छात्राएं बस सेवा से वंचित - छपरा

तत्कालीन सांसद लालू यादव का दिया हुआ तोहफा छात्र-छात्राओं के किसी काम नहीं आया. आलम यह है कि सभी बसें कबाड़ के ढेर में तब्दील होने के कगार पर है. वहीं जगदम कालेज मे खड़ी बसें अग्निकांड मे जल कर पूरी तरह से खाक हो चुकी है. धरना-प्रदर्शन के बाद भी बसे सेवा शुरु नहीं हो पाया.

अधूरा रह गया लालू का सपना
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 10:18 PM IST

छ्परा: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की कर्मभूमि के रूप में छपरा को जाना जाता है. वहीं स्थानीय सांसद रहने के दौरान संसदीय क्षेत्र में विकास के कई कार्य किए. लालू प्रसाद सांसद रहते जेपी विश्वविद्यालय और दूसरे अन्य छात्र-छात्रों के आवागमन के लिए 70 बस उपलब्ध कराई थी. जो वर्तमान में कबाड़ के रुप में तब्दील हो चुका है.

पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने सांसद कोष से विधालय और महाविद्यालय के साथ-साथ जेपी विश्व विद्यालय को 70 बसें दी थी. जिससे छात्र-छात्राओं को आने-जाने में सहुलियत हो. विद्यार्थीयों को कम किराये में आने-जाने की सुविधा देने की कोशिश की गई थी. लेकिन लालू प्रसाद का यह बड़ा सपना परवान चढ़ने के पहले ध्वस्त हो गया.

chapra
बेकार पड़ा बस

तत्कालीन सांसद का दिया हुआ तोहफा छात्र-छात्राओं के काम नहीं आया. आलम यह है कि सभी बसें आज कबाड़ के ढेर में तब्दील होने के कगार पर है. कई बसों के शीशे टूट चुके हैं. वहीं कई बसों के टायर तक खोल दिए गए हैं.

देखिए रिपोर्ट

अग्निकांड में जलकर खाक हुई बस
वहीं, छ्परा के जगदम कालेज मे खड़ी बसें अग्निकांड मे जल कर पुरी तरह से खाक हो चुकी है. वहीं, जय प्रकाश विश्व विद्यालय के छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाया कि कई बार धरना प्रदर्शन करने के बाद भी बसों का परिचालन नहीं हो पाया.

chapra
छात्र

करोड़ों की बस हुई बर्बाद
वहीं, राजद उपाध्यक्ष डॉ. लाल बाबू यादव ने जिला प्रशासन को दोषी ठहराते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव के इस प्रोजेक्ट को ठीक ढंग से चलाया गया. जिसके कारण करोड़ों की लागत से खरीदी गई गाड़ियां सड़ गई. आलम यह है कि आज यह किसी काम की नहीं रही. छात्र-छात्राओं को शहर से पांच किमी दूर विश्व विद्यालय तक पहुंचने के लिये काफी पैसा खर्च करना पड़ता है.

chapra
राजद उपाध्यक्ष डा लाल बाबू यादव

डॉ. लाल बाबू यादव ने बताया कि लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री, सांसद और रेल मंत्री रहने के दौरान जयप्रकाश विश्व विद्यालय, दरियापुर बेला में रेल चक्का कारखाना और मढ़ौरा में जीआई कंपनी का डीजल इंजन कारखाना दे चुके हैं.

छ्परा: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की कर्मभूमि के रूप में छपरा को जाना जाता है. वहीं स्थानीय सांसद रहने के दौरान संसदीय क्षेत्र में विकास के कई कार्य किए. लालू प्रसाद सांसद रहते जेपी विश्वविद्यालय और दूसरे अन्य छात्र-छात्रों के आवागमन के लिए 70 बस उपलब्ध कराई थी. जो वर्तमान में कबाड़ के रुप में तब्दील हो चुका है.

पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने सांसद कोष से विधालय और महाविद्यालय के साथ-साथ जेपी विश्व विद्यालय को 70 बसें दी थी. जिससे छात्र-छात्राओं को आने-जाने में सहुलियत हो. विद्यार्थीयों को कम किराये में आने-जाने की सुविधा देने की कोशिश की गई थी. लेकिन लालू प्रसाद का यह बड़ा सपना परवान चढ़ने के पहले ध्वस्त हो गया.

chapra
बेकार पड़ा बस

तत्कालीन सांसद का दिया हुआ तोहफा छात्र-छात्राओं के काम नहीं आया. आलम यह है कि सभी बसें आज कबाड़ के ढेर में तब्दील होने के कगार पर है. कई बसों के शीशे टूट चुके हैं. वहीं कई बसों के टायर तक खोल दिए गए हैं.

देखिए रिपोर्ट

अग्निकांड में जलकर खाक हुई बस
वहीं, छ्परा के जगदम कालेज मे खड़ी बसें अग्निकांड मे जल कर पुरी तरह से खाक हो चुकी है. वहीं, जय प्रकाश विश्व विद्यालय के छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाया कि कई बार धरना प्रदर्शन करने के बाद भी बसों का परिचालन नहीं हो पाया.

chapra
छात्र

करोड़ों की बस हुई बर्बाद
वहीं, राजद उपाध्यक्ष डॉ. लाल बाबू यादव ने जिला प्रशासन को दोषी ठहराते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव के इस प्रोजेक्ट को ठीक ढंग से चलाया गया. जिसके कारण करोड़ों की लागत से खरीदी गई गाड़ियां सड़ गई. आलम यह है कि आज यह किसी काम की नहीं रही. छात्र-छात्राओं को शहर से पांच किमी दूर विश्व विद्यालय तक पहुंचने के लिये काफी पैसा खर्च करना पड़ता है.

chapra
राजद उपाध्यक्ष डा लाल बाबू यादव

डॉ. लाल बाबू यादव ने बताया कि लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री, सांसद और रेल मंत्री रहने के दौरान जयप्रकाश विश्व विद्यालय, दरियापुर बेला में रेल चक्का कारखाना और मढ़ौरा में जीआई कंपनी का डीजल इंजन कारखाना दे चुके हैं.

Intro:बस बनी कबाड़।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । छ्परा।छ्परा के पुर्व सांसद और रेल मंत्री के साथ बिहार के पुर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की कर्म भूमि छ्परा आज भी अपने सांसद के द्वारा किये गये कार्यो की यादें अभी तक सजो कर रखे हुये है।एक सांसद मुख्यमंत्री और रेल मंत्री के नाते लालूप्रसाद यादव ने छ्परा को बहुत कुछ दिया है।छ्परा का जयप्रकाश विश्व विद्यालय छ्परा के दरियापुर बेला मे रेल चक्का कारखाना और मर्हौरा मे जी आई कंपनी का डीजल इंजन कारखाने भी लालू प्रसाद यादव की ही देन है।


Body:वही अपने सांसद कोष से लालूप्रसाद यादव ने छ्परा के सभी विधालय और महाविद्यालय के साथ-साथ जयप्रकाश विश्व विद्यालय को 70बसें छात्र और छात्राओं को आने जाने के लिये उपलब्ध कराई थी।ताकि विद्यार्थीयो को कम किराये मे आने जाने की सुविधा मिल जाए।लेकिन लालूप्रसाद यादव का यह बड़ा सपना परवान चढ़ने के पहले ही ध्वस्त हो गया। सांसद लालू यादव का दिया हुआ यह तोहफा छात्र और छात्राओं के किसी काम नही आया।और मात्र शो पीस बन कर रह गया।और आज स्थिति यह है की ये सारी बसे आज कबाड़ के ढेर मे तब्दील हो रह गयी हैं ।इन बसों पर घास फुस जम गयी है।और शीशे टूट चुके है।टायर और टयूब को भी खोल दिया गया है।


Conclusion:वही छ्परा के जगदम कालेज मे खड़ी बसों तो अग्निकांड मे जल कर बुरी तरह से खाक हो चुकी है।वही जय प्रकाश विश्व विद्यालय के छात्रों ने भी कालेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुये कहा कि हमने कई बार इस सम्बंध मे धरना प्रदर्शन तक किया लेकिन कोई भी इन बसों को चलाने के लिए तैयार नही हुआ।वही राजद के उपाध्यक्ष डा लाल बाबू यादव ने जिला प्रशासन को दोषी ठहराते हुए कहा कि हमारे नेता लालूप्रसाद यादव के इस प्रोजेक्ट को ठीक ढंग से पालन नही किया गया।जिस कारण करोडों की गाड़िया सड़ गयी और किसी के काम नही आ सकी।आज भी छात्र छात्राओं को शहर से पाच किमी दुर विश्व विद्यालय तक पहुँचने के लिये काफी पैसा खर्च करना पड़ता है। बाईट शेख नौशाद और अन्य छात्र की। बाईट डा लाल बाबू यादव । राजद उपाध्यक्ष
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.