छपरा: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है. कोरोना काल में भी सभी पार्टी अपने अपने हिसाब से चुनाव की तैयारी कर रही है. मंगलवार को महमूद चौक कार्यालय में भारतीय सबलोग पार्टी के जिला पदाधिकारियों और प्रखंड अध्यक्षों की बैठक हुई. इसमें पार्टी के विस्तार और ज्वलंत मुद्दों को लेकर चर्चा हुई.
शिक्षा व्यवस्था किया जाएगा दुरुस्त
मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनोज भारद्वाज ने बताया कि बिहार सरकार सभी मोर्चे पर फेल है. भासपा की सरकार बनती है तो सबसे पहले शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का प्रयास किया जाएगा, स्वास्थ, कृषि, पर्यटन सभी क्षेत्रों में काम करके बिहार को नई उचाईयों पर ले जायेंगे. इसके साथ ही बेरोजगारी ओर भ्रस्टाचार का खात्मा बिहार से किया जाएगा.
'चुनाव में उतारेंगे उम्मीदवार'
वहीं, भासपा के प्रदेश महासचिव सुनील सिंह ने कहा कि हमारी सरकार आई तो नियोजित शिक्षकों को स्थायी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बैठक कर बूथ लेवल तक मजबूती से भासपा तैयारी करेगी. विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार की घोषणा कर चुनाव भी लड़ेगी.