छपरा: छपरा में एक चचेरे भाई ने चचेरी बहन की आपत्तीजनक तस्वीर वायरल कर दी. बताया जा रहा है कि वह उससे शादी करना चाहता था. लड़की की शादी दूसरे जगह तय हो चुकी थी. लड़की ने शादी से इनकार कर दिया. इस कारण लड़के ने उसकी तस्वीर लड़की के होनेवाले ससुराल में भेज दी. जिससे उसकी शादी टूट गई. घटना छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र की है. युवक हिमांशु कुमार को पुलिस ने रविवार शाम को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि डेढ़ माह पहले ही उसके खिलाफ उसकी दूर की रिश्तेदारी की एक युवती ने आपत्तीजनक फोटो वायरल करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
पहले भी हो चुकी है प्राथमिकी
इसके पहले भी लड़के के विरुद्ध भगवान बाजार थाने में लड़कियों की आपत्तीजनक फोटो वायरल करने को लेकर दो प्राथमिकी दर्ज है. पहली प्राथमिकी अक्टूबर 2019 में और दूसरी प्राथमिकी जनवरी 2020 में दर्ज कराई गयी थी. जिसमें वह जमानत ले चुका है. तीसरी प्राथमिकी डेढ़ माह पहले दर्ज हुई थी. इस मामले में पुलिस उसे तलाश रही थी. बताया जाता है कि लड़की पर वह जबरन शादी करने के लिए दबाव बना रहा था.
मां और बेटी दोनों रहते थे परेशान
पुलिस उसकी तलाश काफी दिनों से कर रही थी. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति को पुलिस ने रविवार शाम को जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि उस लड़की के पिता का पूर्व में देहांत हो चुका है. अपने चचेरे भाई की इन हरकतों के कारण युवती और उसकी मां दोनों काफी परेशान थे. इस दौरान उस लड़की के द्वारा अपने चचेरे भाई को हिदायत भी दी गई थी कि वह अगर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसके द्वारा आत्महत्या कर ली जाएगी.