छपरा (सारण): बिहार के छपरा जिले के अमनौर में रविवार को टिकोला तोड़ने के विवाद में भाई की पीट पीट कर हत्या कर दी. मामला अमनौर प्रखंड की धर्मपुर जाफर पंचायत के अमनौर सुल्तान परशुराम गांव की है. स्थानीय लोगों के अनुसार पिटाई के दौरान भाई ने भाई के कथित रूप से प्राइवेट पार्टस पर भी हमला किया था. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. ग्रमीणों ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया.
इसे भी पढ़ेंः Chapra News: JDU के पूर्व जिला अध्यक्ष पर अपने चाचा की हत्या का आरोप
आरोपी भाई गिरफ्तारः मृतक की पहचान 59 वर्षीय मुन्नी राय के रूप में की गयी. घटना रविवार दोपहर की है. हत्या की घटना के बाद मृतक की पत्नी, बेटा और बेटी चीत्कार मारकर रो रहे थे. मारपीट में भाई की हत्या होने की खबर सुनते ही गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. घटना की तहकीकात में जुट गई. ग्रामीणों ने हत्या के आरोपी भाई लालू राय को पकड़कर रखा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पहले से चल रहा था विवादः परिजनों के अनुसार दोनों के बीच पहले से भूमि तथा टाटी पलानी को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों के अक्सर लड़ाई भी होते रहती थी. शुक्रवार को भी इसी आम के टिकोला तोड़ने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. लोगों ने बताया कि मुन्नी राय और उसकी पत्नी चवर में मवेशी चराने गया था. वह चवर से अकेले लौटा तो दोनों भाइयों के बीच टिकोला को लेकर फिर से विवाद होने लगा. इसी दौरान लालू राय के परिजन मुन्नी राय पर टूट पड़े. मारपीट के दौरान कथित रूप से प्राइवेट पार्टस को काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. लालू के परिवार के अन्य सदस्य फरार हो गए.