ETV Bharat / state

Bridge collapses in Chapra: बिहार में एक एक और पुल टूटा, गिट्टी लदे ट्रक के वजन से भरभराकर गिरा - मही नदी पर बना ब्रिटिश कालीन पुल

बिहार में एक और पुल गिर गया. पुल पर गिट्टी लदा ट्रक भी साथ ही मही नदी में गिरा गया, जिस वजह से ट्रक ड्राइवर और क्लीनर जख्मी हो गए. आगे पढ़ें पूरी खबर...

छपरा में ब्रिटिश कालीन पुल गिरा
छपरा में ब्रिटिश कालीन पुल गिरा
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 10:52 AM IST

छपरा में पुल गिरा

छपरा: बिहार के छपरा में मही नदी पर बना ब्रिटिश कालीन पुल (British Era Bridge Over Mahi River) अचानक ध्वस्त होकर गिर गया है. यह पुल बहुत ही पुराना था और काफी जर्जर हो चुका था. बाढ़ के समय से ही इस पुल पर कई जगह दरार आ गई थी लेकिन फिर भी पथ निर्माण विभाग द्वारा इस पर भारी वाहन नहीं चलाने को लेकर कोई नोटिस नहीं लगाया गया था और ना ही कोई रोक लगाई गई थी. जिसके परिणाम स्वरूप तरैया के ओर से एक गिट्टी लदा ट्रक जो भलुआ बाजार की तरफ जा रहा था, जैसे ही पुल पर चढ़ा तो जर्जर पुल ट्रक समेत भरभराकर कर बैठ गया.

पढ़ें-Bridge collapses in Gaya: दो हिस्सों में बंटा उत्तरी कोयल नहर पर बना पुल, दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा


चालक और उप चालक की बची जान: ट्रक जैसे ही मही नदी पुल पर चढ़ा तभी ब्रिटिश कालीन जर्जर पुल धाराशाही हो गया. इससे हुई जोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर आए. सभी ने मिलकर ट्रक के अंदर से चालक और उप चालक को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि हादसे में ट्रक में सवार चालक और उप चालक आंशिक रूप से जख्मी हो गए हैं. जिनका निजी चिकित्सकों के यहां इलाज कराया जा रहा है. यह ब्रिटिश कालीन पुल बहुत पुराना है और काफी जर्जर स्थिति में था. बाढ़ के समय से ही इसकी स्थिति खराब चुकी थी और पुल में कई जगहों पर दरार भी आ गई थी.

प्रशासनिक पदाधिकारियों की लापरवाही: पुल को लेकर स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की लापरवाही देखने को मिली है. उन्होंने इसकी जर्जर हालत को अनदेखा किया, जिसका नतीजा यह हुआ कि आज एक घटना सामने देखने को मिल गई, जहां ट्रक समेत यह जर्जर पुल जमींदोज हो गया. इस मामले में ट्रक के चालक और खलासी के अलावा और कोई घायल नहीं हुआ है. इन दोनों को हल्की चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों ने राज्य सरकार से जल्द से जल्द पुल को दोबारा बनवाने की मांग की है. सारण जिले के कई गांव इस पुल के माध्यम से जिला मुख्यालय से जुड़े हुए थे और इन सभी गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है.

छपरा में पुल गिरा

छपरा: बिहार के छपरा में मही नदी पर बना ब्रिटिश कालीन पुल (British Era Bridge Over Mahi River) अचानक ध्वस्त होकर गिर गया है. यह पुल बहुत ही पुराना था और काफी जर्जर हो चुका था. बाढ़ के समय से ही इस पुल पर कई जगह दरार आ गई थी लेकिन फिर भी पथ निर्माण विभाग द्वारा इस पर भारी वाहन नहीं चलाने को लेकर कोई नोटिस नहीं लगाया गया था और ना ही कोई रोक लगाई गई थी. जिसके परिणाम स्वरूप तरैया के ओर से एक गिट्टी लदा ट्रक जो भलुआ बाजार की तरफ जा रहा था, जैसे ही पुल पर चढ़ा तो जर्जर पुल ट्रक समेत भरभराकर कर बैठ गया.

पढ़ें-Bridge collapses in Gaya: दो हिस्सों में बंटा उत्तरी कोयल नहर पर बना पुल, दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा


चालक और उप चालक की बची जान: ट्रक जैसे ही मही नदी पुल पर चढ़ा तभी ब्रिटिश कालीन जर्जर पुल धाराशाही हो गया. इससे हुई जोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर आए. सभी ने मिलकर ट्रक के अंदर से चालक और उप चालक को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि हादसे में ट्रक में सवार चालक और उप चालक आंशिक रूप से जख्मी हो गए हैं. जिनका निजी चिकित्सकों के यहां इलाज कराया जा रहा है. यह ब्रिटिश कालीन पुल बहुत पुराना है और काफी जर्जर स्थिति में था. बाढ़ के समय से ही इसकी स्थिति खराब चुकी थी और पुल में कई जगहों पर दरार भी आ गई थी.

प्रशासनिक पदाधिकारियों की लापरवाही: पुल को लेकर स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की लापरवाही देखने को मिली है. उन्होंने इसकी जर्जर हालत को अनदेखा किया, जिसका नतीजा यह हुआ कि आज एक घटना सामने देखने को मिल गई, जहां ट्रक समेत यह जर्जर पुल जमींदोज हो गया. इस मामले में ट्रक के चालक और खलासी के अलावा और कोई घायल नहीं हुआ है. इन दोनों को हल्की चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों ने राज्य सरकार से जल्द से जल्द पुल को दोबारा बनवाने की मांग की है. सारण जिले के कई गांव इस पुल के माध्यम से जिला मुख्यालय से जुड़े हुए थे और इन सभी गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.