ETV Bharat / state

सारण: कार्तिक स्नान में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत - boy drowned in saryu river in saran

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बावजूद कोई समय से कोई नहीं पहुंचा. जिसकी वजह से ग्रामीण युवकों ने ही एक शव को निकाला. जबकि दूसरा शव अभी तक नहीं मिला है.

नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 2:33 PM IST

सारण: कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने गए दो युवकों की डूबने से मौत के बाद गांव में खुशी का माहौल मातम में बदल गया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के रावल टोला से दक्षिणी दियरा इलाके के सरयू नदी तट पर की है. जहां श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही लगी हुई थी. इसी बीच गांव के दो युवक गंगा स्नान करने के लिए गए थे. लेकिन कटाव के कारण पानी की गहराई का पता नहीं चल सका. जिसकी वजह से दोनों युवक तेज धार की चपेट में आ गए और दोनों डूब गए.

ग्रामीण युवकों ने निकाला शव
कार्तिक पूर्णिमा को लेकर काफी संख्या में लोग गंगा स्नान करने विभिन्न नदी के घाटों पर पहुंचे हुए थे. इसमें बहुत से ऐसे घाट हैं जिसको खतरनाक घाट माना गया था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बावजूद कोई समय से नहीं पहुंचा. जिसकी वजह से ग्रामीण युवकों ने ही एक शव को निकाला. जबकि दूसरा शव अभी तक नहीं मिला है.

मृतक के परिजन का बयान

समय से नहीं पहुंची पुलिस
मृत युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के रावल टोला निवासी उमा शंकर सिंह के 14 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार के रूप में की गई हैं. जबकि दूसरे युवक की पहचान नागेंद्र के रूप में की गई है. जिसका शव अभी तक नहीं मिला है. पोस्टमार्टम कराने आये परिजनों ने बताया कि डूबने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. लेकिन वो समय से नहीं पहुंचे और न ही किसी गोताखोर को भेजा गया.

boy drowned in saryu river in saran
शव की तलाश करते ग्रामीण

सारण: कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने गए दो युवकों की डूबने से मौत के बाद गांव में खुशी का माहौल मातम में बदल गया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के रावल टोला से दक्षिणी दियरा इलाके के सरयू नदी तट पर की है. जहां श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही लगी हुई थी. इसी बीच गांव के दो युवक गंगा स्नान करने के लिए गए थे. लेकिन कटाव के कारण पानी की गहराई का पता नहीं चल सका. जिसकी वजह से दोनों युवक तेज धार की चपेट में आ गए और दोनों डूब गए.

ग्रामीण युवकों ने निकाला शव
कार्तिक पूर्णिमा को लेकर काफी संख्या में लोग गंगा स्नान करने विभिन्न नदी के घाटों पर पहुंचे हुए थे. इसमें बहुत से ऐसे घाट हैं जिसको खतरनाक घाट माना गया था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बावजूद कोई समय से नहीं पहुंचा. जिसकी वजह से ग्रामीण युवकों ने ही एक शव को निकाला. जबकि दूसरा शव अभी तक नहीं मिला है.

मृतक के परिजन का बयान

समय से नहीं पहुंची पुलिस
मृत युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के रावल टोला निवासी उमा शंकर सिंह के 14 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार के रूप में की गई हैं. जबकि दूसरे युवक की पहचान नागेंद्र के रूप में की गई है. जिसका शव अभी तक नहीं मिला है. पोस्टमार्टम कराने आये परिजनों ने बताया कि डूबने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. लेकिन वो समय से नहीं पहुंचे और न ही किसी गोताखोर को भेजा गया.

boy drowned in saryu river in saran
शव की तलाश करते ग्रामीण
Intro:SLUG:-DEATH DUE TO DROWNING DURING BATH
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/ SARAN/BIHAR


Anchor:-कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने गए दो युवकों की डूबने से मौत के बाद गांव में खुशी का माहौल मातम में बदल गया हैं घटना नगर थाना क्षेत्र के रावल टोला से दक्षिणी दियरा इलाके के सरयू नदी तट पर की हैं, जहां श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही लगी हुई थी इसी बीच गांव के दो युवक गंगा स्नान करने के लिए गए थे लेकिन कटाव के कारण पानी की गहराई का पता नहीं चल सका जिस कारण दोनों युवक तेज धार की लपेटे में आ गए और दोनों डूब गए.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज कार्तिक पूर्णिमा को लेकर काफी संख्या में लोग गंगा स्नान करने विभिन्न नदी घाटों पर पहुंचे हुए थे लेकिन बहुत से ऐसे घाट हैं जिसको खतरनाक घाट माना गया था लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालुओं के द्वारा नजदीक तट होने से वही स्नान कर श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना करने के लिए चुना गया था लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था.







Body:डूबने से हुई मौत के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी बावजूद समय से कोई नहीं पहुंचा जिस कारण ग्रामीण युवकों द्वारा ही गोताखोरी कर एक शव को निकाला गया हैं जबकि दूसरा शव अभी तक नहीं मिला है लेकिन गांव के ही युवकों द्वारा खोजने का प्रयास किया जा रहा हैं.

Byte:-मृतक के दादा

मृत युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के रावल टोला निवासी उमा शंकर सिंह के 14 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार के रूप में की गई हैं जबकि दूसरे युवकों की पहचान नागेंद्र के रूप में की जा रही हैं जिसका शव अभी तक नहीं मिला है.



Conclusion:पोस्टमार्टम कराने आये परिजनों की मानें तो डूबने के बाद पुलिस को सूचना दी गई लेकिन समय से नहीं पहुंचे और न ही किसी गोताखोर को ही भेजा गया जिस कारण गांव के युवकों ने ही शव को खोज निकाला जबकि एक अन्य शव अभी भी गहरे पानी में लापता हैं.

Byte:-राहुल कुमार, ग्रामीण युवक

स्थानीय की माने तो दोनों युवक गंगा स्नान करने से पहले घाट पर ही अपना साईकिल व कपड़े रख कर सरयू नदी में उतरे थे लेकिन वापस नहीं लौटे है वहीं उनके परिजनों ने कपड़े व साईकिल देख पहचान कर चीत्कार मार रोने विलखने लगे जिससे कार्तिक पूर्णिमा के खुशी का माहौल पल भर में गम में बदल गया और चारो तरफ़ मायूसी छा गई.




ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.