सारणः बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को देखते हुए बीजेपी बूथ स्तर तक तैयारी में जुटी है. बुधवार को जिले के मानोपाली में महत्वपूर्ण बैठक की गई. बैठक का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया. बैठक में कई निर्णय लिए गए, जिसमें दो-दो कार्यकर्ताओं की टोली हर घर तक पहुंचेगी. जहां, पीएम नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष का संदेश पत्र भी लोगों तक पहुंचाया जाएगा.
आम लोगो से संपर्क साधने के उद्देश्य से कार्यकर्ता हर परिवार के सदस्य का मोबाईल नंबर भी एकत्रित करेंगे. बैठक की अध्यक्षता विश्वजीत कुमार उर्फ नन्हे ने किया. बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी रवीन्द्र सिंह ने कहा कि प्रत्येक मंडल में एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाया जाएगा. जिसमें पार्टी की हर गतिविधि से कार्यकर्ताओं और आम लोगों को अवगत कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोग घर बैठे पीएम की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी भी लोग ले सकेंगे.
![saran](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bjpwillgotoeveryhometakedecision_10062020153741_1006f_1591783661_701.jpg)
एक साल की जानकारी देंगे कार्यकर्ता
बीजेपी नेता आनंद शंकर ने बताया कि केंद्र सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं से आमजनों को अवगत कराना है. वहीं, पीएम के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष में किए गए विभिन्न महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेवारी कार्यकर्ताओं को दी गई है. सभी कार्यकर्ता टोली बना कर घर-घर पहुंचेगे. जहां, सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति से अवगत कराएंगे. पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं की शक्ति पार्टी को मजबूती प्रदान करेगी.