छपरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (PM Narendra Modi birthday) के मौके पर 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक बीजेपी द्वारा सेवा सप्ताह मनाया जाएगा. इस दौरान प्रदेश में बीजेपी की ओर से कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. ये बात सारण में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (Maharajganj MP Janardan Singh Sigriwal) ने कहा. उन्होंने कहा कि 17 सितंबर भगवान विश्वकर्मा की जयंती है. जिस तरह से भगवान विश्वकर्मा निर्माण के देवता हैं. उसी तरह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नए भारत के निर्माण के लिए दिन-रात प्रयासरत हैं.
ये भी पढ़ें- साक्ष्य के अभाव में बरी हुए महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, MLA समेत दर्जनों NDA नेता रिहा
सेवा सप्ताह के दौरान होंगे कई कार्यक्रम: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में पूरे देश में सेवा सप्ताह मनाया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि इस सेवा पखवाड़े में भाजपा के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी मंच मोर्चा के अध्यक्ष और संयोजक को जिम्मेवारी दी गई है. इस सेवा सप्ताह में 17 सितंबर से रक्त दान शिविर, शुभकामना संदेश, अभिनंदन पत्र, गंगा आरती, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरण, दीनदयाल जी की जयंती, स्वच्छता अभियान, कोविड-19 टीका केंद्रों का निरीक्षण और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान और गांधी जी की प्रतिमा के सामने मौन धरना इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
"आज बिहार में एक बार फिर से महा जंगलराज की वापसी हो चुकी है और जैसा माहौल सिवान में राजद के पूर्व सांसद शाहबुद्दीन साहब के समय था, वैसा ही माहौल एक बार फिर वापस आ रहा है. आज के डीजीपी एक के सिंघल को भी शहाबुद्दीन ने नहीं बख्शा था और उन पर भी हमले हुए थे और वह किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे थे. इसी तरह अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि एक बार फिर पुलिस पर लगातार हमले हो रहे हैं. यह पूरी तरह से जंगलराज की वापसी है."- ओमप्रकाश, पूर्व सांसद, सिवान
"जिस सुशासन को हम लोग ने बड़ी मुश्किल से स्थापित किया था वो फिर से महागठबंधन की सरकार में ध्वस्त होता जा रहा है और जंगलराज टू की वापसी होती जा रही है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है. बेखौफ अपराधियों द्वारा लगातार घटना को अंजाम दिया जा रहा है और बिहार पुलिस बालू और दारु के चक्कर में व्यस्त है."- जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, महाराजगंज सांसद
कट्टा लहराने वाले शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग: सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अब शिक्षक भी कट्टा लहराते हुए वीडियो वायरल कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें बचाया जा रहा है, यह जंगलराज टू की वापसी नहीं तो क्या है. उन्होंने कहा कि वे दोषी शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग करते हैं और साथ में जो भी बचाने वाले पुलिस पदाधिकारी हैं उन पर भी कार्रवाई की मांग करते हैं.