छपरा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) के महागठबंधन में शामिल होने के बाद से ही बिहार में राजनीतिक भूचाल मचा हुआ है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) भी लगातार बिहार का दौरा कर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा रहे हैं. अमित शाह 11 अक्टूबर को छपरा के सिताबदियारा का दौरा करेंगे. जिसको लेकर पक्ष और विपक्ष की ओर से लगातार बयानबाजी हो रही है. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने जेडीयू और सीएम नीतीश पर हमला बोला है.
ये भी पढ़ें- अमित शाह के दौरे पर ललन सिंह ने कसा तंज, 'चुनाव तक बिहार में ही करें कैंप क्या दिक्कत है'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छपरा दौरे पर: गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में सीमांचल का दौरा किया था. जिसके बाद वो फिर से छपरा दौरे पर जाएंगे. वहीं अमित शाह के दौरे को लेकर छपरा भाजपा द्वारा पदाधिकारियों की बैठक की गई. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल समेत भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस मौके पर संजय जायसवाल ने जेडीयू पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के आगमन से महागठबंधन की पार्टियां डरी हुई हैं. सीएम नीतीश कुमार भी घबरा गए हैं.
डरे हुए हैं विपक्ष: बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि सीमांचल के पूर्णिया इलाके में अमित शाह के दौरे के समय जो स्थिति थी, स्टेडियम के अंदर जो भीड़ थी. उससे ज्यादा भीड़ स्टेडियम के बाहर भी थी और उन्होंने सभा में ऊर्जा का जो संचार किया. इससे विपक्षी काफी डरे हुए हैं. स्थिति बन रही है कि अब नीतीश के गृह जिले नालंदा में भी भाजपा का सांसद होगा.
"सिताबदियारा की स्थिति देखिए और जो मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थिति आज बिल्कुल उलट है, चौड़ी और चकाचक सड़के बनी हुई है और सिताबदियारा का कायाकल्प कर दिया गया है. मुख्यमंत्री इस भूल में ना रहे"- संजय जयसवाल, बिहार भाजपा अध्यक्ष
दौरे में नही किया गया कोई परिवर्तन: अमित शाह के दौरे में परिवर्तन को लेकर पुछे गए सवाल पर उन्होनें कहा कि दौरे में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. वह बनारस से कार्यक्रम में भाग लेने आएंगें और वापस बनारस लौट जाएंगे. लेकिन हम लोगों के आग्रह पर उन्होंने पटना और अमनौर आने का कार्यक्रम तय किया था. लेकिन किन्हीं कारणों से बस यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.
लोग बाहर जाकर करा रहे हैे इलाज: बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर हमला करते हुए कहा कि 2005 से लेकर अभी तक बिहार के स्वास्थ्य सेवाओं में काफी बदलाव किया गया है. लेकिन अब लोग बाहर जाकर इलाज करा रहे है. महीने पहले तक तो स्थिति ठीक थी. अभी क्या हो गया कि लोगों को बाहर जाकर इलाज कराना पड़ रहा है. इसे मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से बेहतर कोई नहीं जानता है
ये भी पढ़ें- नित्यानंद राय बोले-'अमित शाह के आने से डर रहे महागठबंधन के नेता, इसीलिए बाेल रहे हैं अनाप शनाप'