ETV Bharat / state

चुनावी साल में BJP का जन महासंपर्क अभियान, घर-घर पहुंचा रहे PM मोदी का संदेश - चु्नाव की तैयारी में बीजेपी

गुरुवार से बीजेपी ने पूरे प्रदेश में जन महासंपर्क अभियान की शुरुआत की है. इस क्रम में कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों तक प्रधानमंत्री की बातों को पहुंचा रहे हैं.

बीजेपी ने शुरू किया जन महासंपर्क अभियान
बीजेपी ने शुरू किया जन महासंपर्क अभियान
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 3:48 PM IST

छपरा: बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. बीजेपी इसमें काफी सक्रिय नजर आ रही है. चुनावी तैयारियों के दौरान पार्टी ने सारण जिला में जन महासंपर्क अभियान की शुरुआत की है.

पार्टी के जन महासंपर्क अभियान के दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा छपरा के सोनर पट्टी स्थित दुर्गा मंदिर पहुंचे. यहां से उन्होंने अपने समर्थकों के साथ स्थानीय व्यापारियों से मिलकर अभियान चलाया. उन्होंने डोर-टू-डोर जाकर लोगों को पीएम मोदी की ओर से प्राप्त संदेश की प्रति दी.

bihar
चुनावी तैयारी में जुटे बीजेपी के कार्यकर्ता

सरकार के काम को जनता तक पहुंचाने की कोशिश
मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में और पीएम मोदी के नेतृत्व में देश काफी आगे बढ़ा है. केंद्र सरकार हर वर्ग और तबके के लिए चिंतित है. लगातार योजनाएं आ रही हैं इन्हीं कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए अभियान की शुरुआत हुई है. कोरोना और लॉकडाउन के कारण सब प्रभावित था लेकिन, अब हम दोबारा जनता तक पहुंचने की कोशिश में लगे हुए हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

विश्वभर में मोदी की चर्चा
छपरा में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज देश सहित विश्वभर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम की चर्चा की जा रही है. प्रधानमंत्री ने उन समस्याओं को समाधान किया जो है लंबे अरसे से विवाद थे. विगत 70 सालों में किसी प्रधानमंत्री ने इस तरह की हिम्मत नहीं दिखाई.

छपरा: बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. बीजेपी इसमें काफी सक्रिय नजर आ रही है. चुनावी तैयारियों के दौरान पार्टी ने सारण जिला में जन महासंपर्क अभियान की शुरुआत की है.

पार्टी के जन महासंपर्क अभियान के दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा छपरा के सोनर पट्टी स्थित दुर्गा मंदिर पहुंचे. यहां से उन्होंने अपने समर्थकों के साथ स्थानीय व्यापारियों से मिलकर अभियान चलाया. उन्होंने डोर-टू-डोर जाकर लोगों को पीएम मोदी की ओर से प्राप्त संदेश की प्रति दी.

bihar
चुनावी तैयारी में जुटे बीजेपी के कार्यकर्ता

सरकार के काम को जनता तक पहुंचाने की कोशिश
मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में और पीएम मोदी के नेतृत्व में देश काफी आगे बढ़ा है. केंद्र सरकार हर वर्ग और तबके के लिए चिंतित है. लगातार योजनाएं आ रही हैं इन्हीं कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए अभियान की शुरुआत हुई है. कोरोना और लॉकडाउन के कारण सब प्रभावित था लेकिन, अब हम दोबारा जनता तक पहुंचने की कोशिश में लगे हुए हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

विश्वभर में मोदी की चर्चा
छपरा में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज देश सहित विश्वभर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम की चर्चा की जा रही है. प्रधानमंत्री ने उन समस्याओं को समाधान किया जो है लंबे अरसे से विवाद थे. विगत 70 सालों में किसी प्रधानमंत्री ने इस तरह की हिम्मत नहीं दिखाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.