छपरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर बीजेपी की सारण इकाई ने एक समीक्षा बैठक की. ये बैठक स्थानीय सर्किट हाउस में हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता सारण जिलाध्य्क्ष राम दयाल शर्मा ने की. मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा नेता और सारण जिला भाजपा प्रभारी के रूप में नारायण मेहता ने भी लोगों को संबोधित किया.
स्थानीय नेताओं ने अपने-अपने संबोधन मे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह कार्यकाल कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण रहा है. इसके साथ ही सरकार का पहला वर्ष बहुत ही प्रभावशाली और चुनौतीपूर्ण भी रहा है. जनादेश, शासन की गति, सरकारी योजनाओं की अंतिम व्यक्ति तक पहुंच, मजबूत बुनियादी ढांचा और दशकों से लटके हुये मुद्दे के समाधान को उच्च प्राथमिकता दी गयी.
'पीएम के लिए पहला साल रहा चुनौती पूर्ण'
नेताओं ने कहा कि चुनौती पूर्ण इसलिए कि कोविड-19 और अम्फान चक्रवात ने जो अभूतपूर्व संकट खड़े किये, उसके साथ जो दुख और विपदा आई और साथ ही भारी नुकसान हुआ, लेकिन आज देश मे एक निर्णय लेने वाली उत्तर दाई सरकार है, जो देश वासियों के लिए फिक्रमंद है, साथ ही जिसके पास दृष्टि और दूरदर्शिता है, जो इस चुनौती पूर्ण समय में देश को विपत्तियों से बाहर निकालने का सामर्थ्य रखता है तो वो हैं पीएम मोदी.
शाह की वर्चुअल मिटिंग में छपरा से भी जुड़ेंगे लाखों लोग
वहीं, जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने बताया कि 7 जून को शाम चार बजे देश के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा जन संवाद की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं, जिले के सभी 364 शक्ति केंद्रों पर टेलीविजन और स्क्रीन के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा. सभी मंडलाध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, एवम वार्ड अध्यक्ष एवम सभी मंचों एवं मोर्चा के अध्यक्षो को जिम्मेदारी सौंप दी गयी है. सारण जिला से भी लाखों लोग इस वर्चुअल मीटिंग में शामिल होंगे और सोशल डिस्टेंस का पालन कर देखेंगे और सुनेगें.