छपरा: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया. राजकीय कन्या उच्च विद्यालय प्रांगण में बड़ी संख्या में पेड़ लगाया गया. इस अवसर पर रामदयाल शर्मा ने कहा कि एक पेड़ सौ पुत्र के समान होता है.
जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक
रामदयाल शर्मा ने कहा कि जैसे पेड़ की छाया जीवनदायी होती है, ऑक्सीजन और फल देती है. वह हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है. उसी तरह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश के लिए बहुत आवश्यक हैं. उनके जन्म दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा ने सेवा सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को यह वृक्षारोपण किया है.
दीर्घायु होने की कामना
जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ईश्वर और दीर्घायु बनाएं. देश को इनकी बहुत ही जरूरत है. प्रधानमंत्री स्वस्थ और दीर्घायु बने. मां भारती की सेवा निरंतर वह कर पाएं. वह स्वयं और पूरा भाजपा परिवार उनके दीर्घायु होने की कामना करता है.
कई नेता रहे मौजूद
वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा, महामंत्री शांतनु कुमार, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, बलवंत सिंह, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बबलू मिश्रा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनु सिंह, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिला संयोजक देवेंद्र सिंह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुमार भार्गव, भाजपा नेता पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष और मांझी के चुनाव प्रभारी संजय सिंह, भाजपा नेता कौशल सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी गण उपस्थित हुए.