छपरा (सारण): बिहार के छपरा जिले में हिंसा के बाद मुबारकपुर में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. आज शनिवार को मृतक और घायलों के परिजनों को सांत्वना देने सम्राट चौधरी समेत कई भाजपा नेता पहुंचे. इन लोगों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि इस मामले में हम सरकार से मांग करते हैं कि पीड़ित परिवारों को समुचित मुआवजा मिले. अपराधियों की गिरफ्तारी कर उन्हें स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की सजा (BJP leaders demanding action in Chapra violence) दी जाए.
इसे भी पढ़ेंः Chapra Mob Lynching: 'स्पीडी ट्रायल चलाकर अपराधियों को दी जाए फांसी', मृतक के परिजनों की मांग
दोषियों की गिरफ्तारी की मांगः सम्राट चौधरी के साथ भाजपा एमएलसी महाचंद्र प्रसाद सिंह, भाजपा के सचेतक जनक सिंह, भाजपा के अमनौर विधायक मंटू सिंह तथा छपरा सदर के विधायक डॉ सी एन गुप्ता भी मौजूद थे. भाजपा के एमएलसी डॉक्टर महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कुर्की जब्ती सिर्फ खानापूर्ति है. इस मामले में यूपी की तर्ज पर अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाकर उसे नेस्तनाबूद कर देना चाहिए. भाजपा नेताओं ने कहा कि इस मामले में जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी हो.
पीड़ितों से की मुलाकातः भाजपा नेता सम्राट चौधरी आज अपनी पार्टी के कई नेताओं के साथ छपरा पहुंचे. पुलिस प्रशासन ने केवल चार नेताओं को ही मुबारकपुर जाने की इजाजत दी. बाकी को बॉर्डर इलाके पर ही रोक दिया गया. भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दी जाए. अमनौर के भाजपा विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह ने कहा कि बच्चे की पढ़ाई के लिए हम सभी प्रयत्नशील हैं. उसका किसी भी स्थिति में केंद्रीय विद्यालय में नामांकन कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः Chhapra Mob Lynching: छपरा के मुबारकपुर में आक्रोशितों ने कई घरों को फूंका, पुलिस कर रही कैंप
सरकारी नौकरी की मांग: एक प्रश्न के जवाब में मंटू सिंह ने कहा कि उनकी पत्नी शिक्षित हैं. प्रयास किया जाएगा कि उन्हें सरकारी नौकरी दी जाए. यहां पहुंचे भाजपा प्रतिनिधिमंडल के सामने पीड़ितों ने अपनी फरियाद सुनाते हुए कहा कि थाना प्रभारी की कार्रवाई किसी भी कीमत पर तर्कसंगत नहीं है. वह मुखिया आरती देवी को बचाने का प्रयास कर रहे थे. इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि हम थानेदार को भी इस मामले में अभियुक्त बनाए जाने की मांग करते हैं.
क्या है मामलाः घटना 2 फरवरी की है. मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर में मुखिया पति पर फायरिंग हुई थी. इसके आरोप में मुखिया समर्थकों ने तीन युवकों को पकड़ा. मुर्गी फार्म में ले जाकर तीनों की बेरहमी से पिटाई की. जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी. मृतक का नाम अमितेश कुमार था. दो युवकों को गंंभीर अवस्था में पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. बुधवार की रात एक और युवक राहुल की मौत हो गई थी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुखिया के घर में आग लगा दी थी.
"कुर्की जब्ती सिर्फ खानापूर्ति है. इस मामले में यूपी की तर्ज पर अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाकर उसे नेस्तनाबूद कर देना चाहिए. इस मामले में जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी हो"- डॉक्टर महाचंद्र प्रसाद सिंह, भाजपा एमएलसी