सारणः गोपालगंज के पूर्व सांसद और बिहार प्रदेश भाजपा के महामंत्री जनक चमार ने तरैया विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं और आम जनमानस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सुबे में 15 वर्षों तक रही जंगलराज की सरकार ने बिहार में विकास के बदले विनाश करने का काम किया. उस स्थिति से बिहार आज भी नहीं उबर पाया है, जिसके लिए सीधे तौर पर राजद नेतृत्व जिम्मेवार है, लेकिन आज वही लोग मुख्यमंत्री बनते ही विकास कर देने के ख्वाब दिखा रहे हैं.
मोदी सरकार से सब लाभान्वित
तरैया और इसुआपुर में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनक चमार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं से आज बिहार ही नहीं पूरे भारत देश के सभी जाति-धर्म के एक-एक लोग लाभान्वित हो रहे हैं. राज्य में चुनाव की बिगुल बज चुकी है और उम्मीदवार मैदान में उतर चुके हैं. ऐसे में जनता के पास वह शक्ति है कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए, अपने राज्य के विकास के लिए एनडीए गठबंधन के हाथों को मजबूत करें और तरैया में भारी मात्रा में कमल खिलाने का काम करें.