सारणः बीजेपी सारण जिला कार्य समिति की बैठक आयोजित (BJP District Working Committee meeting) की गई. बैठक की शुरूआत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दिन दयाल उपाध्याय के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. नेताओं के द्वारा इन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद वंदे मातरण गान के साथ बैठक शुरू हुई. भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने इसकी अध्यक्षता की.
इसे भी पढ़ें- MLA ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू के आरोप पर RJD ने बीजेपी और सीएम नीतीश को घेरा, मांगा जवाब
मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए पूर्व सांसद प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने कहा कि, भाजपा की सारण इकाई बेहतर काम कर रही है. वहीं, जिलाध्यक्ष ने विगत कार्यक्रमों का प्रतिवेदन बैठक में पेश किया और कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया.
वहीं, कार्यक्रम में शामिल हुए महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी मुद्दे पर अधिकारियों से खुलकर बात करें. अगर अधिकारी बात नहीं करेंगे तो वे खुद बात करेंगे क्योंकि कार्यकर्ता का मान-सम्मान भाजपा में सर्वोपरि है. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि कोई भी काम पूरी तरह से सिस्टम अंतर्गत होना चाहिए. वहीं, यूपी में फिर से योगी सरकार बनने का उन्होंने दावा किया.
इसे भी पढ़ें-भाजपा में शामिल हुए जेडीयू नेता केसी त्यागी के बेटे अमरीश त्यागी
अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह ने बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया. इस प्रस्ताव को गरखा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, उपाध्यक्ष डाॅ धर्मेन्द्र कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष बद्रीनारायण सिंह, ढुनमुन सिंह और बैठक में उपस्थित कार्य समिति के सभी सदस्यों ने राजनीतिक प्रस्ताव को पारित किया.