सारण: जिले के मढ़ौरा में मंगलवार शाम दारोगा और सिपाही की हत्या के बाद बुधवार सुबह बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे छपरा पुलिस लाइन पहुंचे. यहां डीजीपी ने दोनों शहीद पुलिसकर्मियों के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर अंतिम सलामी दी.
इस मौके पर सारण के पुलिस उपमहानिरीक्षक विजय कुमार वर्मा, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, अपर पुलिस अधीक्षक रहमत अली, यातायात डीएसपी इंद्रजीत बैठा और डीएसपी मुख्यालय अजय कुमार सिंह सहित सैकड़ों जवान उपस्थित थे.
मीडियाकर्मी से बात करते हुए भावुक हुए डीजीपी
मीडियाकर्मी से बात करते हुए डीजीपी भावुक हो गये. उन्होंने कहा कि एक भी अपराधी को नहीं छोड़ा जायेगा. पुलिस अपना काम कर रही है. उन्होंने इस घटना को अपराधियों की कायराना हरकत बताया और कहा कि इसका नतीजा अपराधियों को भुगतना पड़ेगा. कानून क्या चीज है? सिस्टम क्या चीज है? यह सब बातें जल्द ही अब अपराधियों को पता चल जायेगी.
'बहुत जल्द लेंगे बदला'
गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि जात-पात से ऊपर उठकर अपराधियों के खिलाफ शंखनाद करने का समय आ गया है. बिहार की 12 करोड़ जनता को भी इसमें पुलिस का साथ देना होगा. तभी राज्य में अमन चैन स्थापित होगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से अपराधियों ने कायराना हमला किया है, उसका बदला हम खुद लेंगे और नतीजा आपके सामने जल्द से जल्द होगा.
लाइसेंस की होगी जांच
डीजीपी ने कहा कि हम लोगों ने तय कर लिया है कि सारण सहित पूरे बिहार में जितने भी हथियारों का लाइसेंस बिहार के बाहर जम्मू कश्मीर व नागालैंड से निर्गत किया गया है, सभी की जांच कराई जाएगी. जो इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, सबका लाइसेंस रद्द किया जायेगा. कल हुए हमले में लाइसेंसी हथियारों का प्रयोग किया गया है.