ETV Bharat / state

छपरा में बिहार बंद का मिला-जुला असर, नगरपालिका चौक पर प्रदर्शन

सारण के छपरा में बिहार बंद का मिला-जुला असर (Bihar Bandh In Chapra) देखने को मिला. छपरा के नगरपालिका चौक पर करीब आधे घंटे तक राजनीतिक दलों के सहयोग से छात्रों ने प्रदर्शन किया और अपनी मांगें दोहराई. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार बंद
बिहार बंद
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 7:53 PM IST

सारण (छपरा): आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा में धांधली (RRB-NTPC Protest) का आरोप के साथ ही छात्रों की पिटाई और गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को छात्र संगठनों के आह्वान पर बिहार बंद (Railway Student Bihar Bandh) किया है. इस बंद को कई राजनैतिक दलों ने भी समर्थन दिया. पटना सहित अन्य जिलों और शहरों में बिहार बंद किया गया. बिहार बंद को लेकर अलग-अलग दावे हैं लेकिन सारण में इसका व्यापक असर देखने को नहीं मिला.

इसे भी पढ़ें- Bihar Bandh Today: CPIML विधायक के साथ आइसा और छात्र राजद का प्रदर्शन

यहां छिटपुट तरीके से छात्रों के गुटों ने कई बार यातायात प्रभावित करने की कोशिश की लेकिन प्रशासन की तत्परता के कारण यह संभव नहीं हो पाया. हर बार पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर किनारे कर दिया. हालांकि, बाद में राजद और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं के इस बंद में शामिल होने के बाद कुछ देर के लिए छपरा के नगरपालिका चौक को जाम पर प्रदर्शन किया गया.

इस प्रदर्शन में राजद के परसा विधायक छोटे लाल यादव और गरखा विधायक सुरेंद्र राम भी शामिल थे. लगभग आधे घंटे तक सड़क जाम रहा और फिर एक बैठक के बाद यातायात फिर से बहाल हो सका. वहीं, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने छपरा कचहरी स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें- Bihar Bandh Today : JAP कार्यकर्ताओं ने सड़क पर लेट कर किया प्रदर्शन, यातायात पूरी तरह ठप

एआईएसएफ के कार्यकर्ता रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन करने जा रहे थे लेकिन आरपीएफ के जवानों और अधिकारियों के रोके जाने के बाद इन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया में ही धरना-प्रदर्शन किया सरकार विरोधी नारे भी लगाते दिखे. प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा की रेलवे भर्ती बोर्ड के तानाशाही रवैये के खिलाफ हम यह आंदोलन कर रहे हैं.

इन्हें भी देखें- Bihar Bandh Today: पटना समेत बिहार के विभिन्न जिलों में दिखा बंद का असर

तेज प्रताप की मांग- छात्रों के खिलाफ दर्ज मामले वापस ले सरकार

Bihar Bandh Today: पटना समेत बिहार के विभिन्न जिलों में दिखा बंद का असर

बंद के दौरान बोले पप्पू यादव- RSS की भाषा बोल रहे खान सर, जब छात्र डंडे खा रहे थे वो कहां थे

सारण (छपरा): आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा में धांधली (RRB-NTPC Protest) का आरोप के साथ ही छात्रों की पिटाई और गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को छात्र संगठनों के आह्वान पर बिहार बंद (Railway Student Bihar Bandh) किया है. इस बंद को कई राजनैतिक दलों ने भी समर्थन दिया. पटना सहित अन्य जिलों और शहरों में बिहार बंद किया गया. बिहार बंद को लेकर अलग-अलग दावे हैं लेकिन सारण में इसका व्यापक असर देखने को नहीं मिला.

इसे भी पढ़ें- Bihar Bandh Today: CPIML विधायक के साथ आइसा और छात्र राजद का प्रदर्शन

यहां छिटपुट तरीके से छात्रों के गुटों ने कई बार यातायात प्रभावित करने की कोशिश की लेकिन प्रशासन की तत्परता के कारण यह संभव नहीं हो पाया. हर बार पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर किनारे कर दिया. हालांकि, बाद में राजद और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं के इस बंद में शामिल होने के बाद कुछ देर के लिए छपरा के नगरपालिका चौक को जाम पर प्रदर्शन किया गया.

इस प्रदर्शन में राजद के परसा विधायक छोटे लाल यादव और गरखा विधायक सुरेंद्र राम भी शामिल थे. लगभग आधे घंटे तक सड़क जाम रहा और फिर एक बैठक के बाद यातायात फिर से बहाल हो सका. वहीं, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने छपरा कचहरी स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें- Bihar Bandh Today : JAP कार्यकर्ताओं ने सड़क पर लेट कर किया प्रदर्शन, यातायात पूरी तरह ठप

एआईएसएफ के कार्यकर्ता रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन करने जा रहे थे लेकिन आरपीएफ के जवानों और अधिकारियों के रोके जाने के बाद इन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया में ही धरना-प्रदर्शन किया सरकार विरोधी नारे भी लगाते दिखे. प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा की रेलवे भर्ती बोर्ड के तानाशाही रवैये के खिलाफ हम यह आंदोलन कर रहे हैं.

इन्हें भी देखें- Bihar Bandh Today: पटना समेत बिहार के विभिन्न जिलों में दिखा बंद का असर

तेज प्रताप की मांग- छात्रों के खिलाफ दर्ज मामले वापस ले सरकार

Bihar Bandh Today: पटना समेत बिहार के विभिन्न जिलों में दिखा बंद का असर

बंद के दौरान बोले पप्पू यादव- RSS की भाषा बोल रहे खान सर, जब छात्र डंडे खा रहे थे वो कहां थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.