सारण(छपरा): छपरा में साइकिल रैली का आयोजन किया गया. यह साइकिल रैली छपरा शहर के राजेंद्र स्टेडियम से निकाली गई. रैली टाउन थाना चौक, नगरपालिका चौक, जोगिया कोठी, कचहरी स्टेशन, मोना चौक, नगरपालिका चौक होते हुए वापस राजेंद्र स्टेडियम पहुंची. वहीं इस कार्यक्रम मैं छपरा के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार और पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय रहमत अली भी शामिल हुए और छपरा के पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में यह साइकिल रैली निकाली गई.
यह भी पढ़ें- पटना:अवैध रेलवे क्रासिंग पर दर्दनाक हादसा, मालगाड़ी और बाइक की टक्कर, बाइक सवार की हालत गंभीर
साइकिल रैली का आयोजन
छपरा में इस रैली में सहारनपुर क्षेत्र के डीआईजी मनु महाराज को भी शामिल होना था लेकिन किन्हीं कारणों से वे इस रैली में शामिल नहीं हुए. वैसे सिंघम के नाम से मशहूर मनु महाराज को देखने के लिए आज छपरा शहर के नागरिक सड़क के दोनों तरफ खड़े थे. वहीं इस साइकिल रैली का नेतृत्व छपरा से संतोष कुमार ने किया और लगभग 5 किलोमीटर लंबे रास्ते पर साइकिल चलाया और वापस स्टेडियम तक गए.
जगह-जगह पुलिस बल तैनात
वहीं, इस रैली के लिए जिला प्रशासन ने काफी तैयारी की थी जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती थी. वहीं इस कार्यक्रम में कई स्कूल के बच्चों के साथ कई स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों ने भी भाग लिया. इस साइकिल रैली का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के संरक्षण का संदेश देना है और लोगों को साइकिलिंग के प्रति जागरूक करना भी है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग साइकिल चलाएं और स्वस्थ एवं निरोग रहें.