छपरा (परसा): जिले के पंचरुखी पंचायत के किसान भवन में 15वीं वित्त योजना के चयन को लेकर लेकर बीडीसी की बैठक हुई. इस बीडीसी बैठक की अध्यक्षता शारदा देवी ने की. इस मौके पर परसा प्रखंड विकास पदाधिकारी रजत किशोर सिंह ने 15वीं वित्त योजना के तहत कार्य योजना की जानकारी दी.
इस मौके पर बीडीओ ने बताया कि योजना चयनित होने पर सर्वाजनिक कुआं का जीर्णोद्धार, सरकारी भवनों का जीर्णोद्धार, शवदाहगृह, पीसीसी रोड, खेल मैदान, स्वास्थ्य हित के लिए जमीन व्यवस्था और जिला पार्षद के तहत बस और ऑटो स्टैंड का निर्माण कराया जाना है.
![BDC meeting regarding selection of 15th Finance Plan in chapra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:57:19:1593437239_br-sar-03-block-development-officer-held-a-meeting-7209262_29062020182459_2906f_1593435299_323.jpg)
कार्य योजना को लिख कर देने का निर्देश
इसके अलावे बीडीओ ने उपस्थित बीडीसी सदस्यों से पंद्रहवीं वित्त योजना के तहत कार्य योजना को लिख कर देने को निर्देश दिया. वहीं, बैठक में एमएलसी के प्रतिनिधि अर्जुन सिंह बैठक शुरू करने के पहले एजेंडा उपलब्ध कराने की मांग की. एजेंडा उपलब्ध नहीं होने पर वो नाराजगी जाहिर करते हुए बाहर निकल गए. फिर भी इस बैठक में बीडीसी सदस्यो और प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. जिसमें सीओ रामभजन राम, सांसद प्रतिनिधि अनिल सिंह और बीडीसी मुकेश सिंह के साथ कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.