ETV Bharat / state

सारण: सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 की सफलता के लिए जागरुकता रथ रवाना - 6 प्रखंडों में भ्रमण करने के लिए जागरूकता रथ रवाना

सिविल सर्जन ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत 2264 बच्चे और 417 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है. जिन्हे अभियान के तहत प्रतिरक्षित किया जायेगा. इसके लिए छह प्रखंडों में लगभग 225 साइटों का चयन किया गया है.

Saran
सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 8:55 AM IST

सारण: सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान की सफलता के लिए जिले के 6 प्रखंडों में भ्रमण करने के लिए जागरुकता रथ रवाना किया गया. सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा, आईसीडीएस की कार्यक्रम अधिकारी वंदना पाण्डेय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ वीरेन्द्र कुमार चौधरी, यूनिसेफ की एसएमसी आरती त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.

'सभी तैयारियां पूरी'
सिविल सर्जन डॉ माधवेश्‍वर झा ने बताया कि बीते 2 दिसंबर से सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान की शुरुआत हो चुकी है. जो 12 दिसंबर तक चलेगा. इस कार्यक्रम को चार चरणों में किया जाना है. जिसमें प्रथम चरण 2 दिसंबर, दूसरा चरण 2 जनवरी 2020, तीसरा चरण 3 फरवरी 2020 और चौथा चरण 2 मार्च 2020 से होना सुनिश्चित किया गया है. इसको लेकर विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 की सफलता के लिए जागरुकता रथ रवाना

2264 बच्चे और 417 गर्भवती महिलाएं चिन्हित
उन्‍होने कहा कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत 2264 बच्चे और 417 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है. जिन्हे अभियान के तहत प्रतिरक्षित किया जायेगा. इसके लिए छह प्रखंडों में लगभग 225 साइटों का चयन किया गया है. जिनमें मुख्य रूप से मांझी में 37, लहलादपुर में 27, मढौरा में 50, मशरक में 38, पानापुर में 22 और छपरा के शहरी क्षेत्र में 51 साइटों का चयन किया गया है. इन सभी जगहों पर अभियान चलाकर महिलाओं और बच्चों को प्रतिरक्षित किया जायेगा.

Saran
जानकारी देते सिविल सर्जन

ये रहे मौजूद
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विरेंद्र कुमार चौधरी, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी, डीपीएम धीरज कुमार, समेकित बाल विकास परियोजना के जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना पाण्डेय, सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ हरिश्चंद्र प्रसाद, संदीप कुमार और सुमन कुमार सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

सारण: सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान की सफलता के लिए जिले के 6 प्रखंडों में भ्रमण करने के लिए जागरुकता रथ रवाना किया गया. सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा, आईसीडीएस की कार्यक्रम अधिकारी वंदना पाण्डेय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ वीरेन्द्र कुमार चौधरी, यूनिसेफ की एसएमसी आरती त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.

'सभी तैयारियां पूरी'
सिविल सर्जन डॉ माधवेश्‍वर झा ने बताया कि बीते 2 दिसंबर से सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान की शुरुआत हो चुकी है. जो 12 दिसंबर तक चलेगा. इस कार्यक्रम को चार चरणों में किया जाना है. जिसमें प्रथम चरण 2 दिसंबर, दूसरा चरण 2 जनवरी 2020, तीसरा चरण 3 फरवरी 2020 और चौथा चरण 2 मार्च 2020 से होना सुनिश्चित किया गया है. इसको लेकर विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 की सफलता के लिए जागरुकता रथ रवाना

2264 बच्चे और 417 गर्भवती महिलाएं चिन्हित
उन्‍होने कहा कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत 2264 बच्चे और 417 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है. जिन्हे अभियान के तहत प्रतिरक्षित किया जायेगा. इसके लिए छह प्रखंडों में लगभग 225 साइटों का चयन किया गया है. जिनमें मुख्य रूप से मांझी में 37, लहलादपुर में 27, मढौरा में 50, मशरक में 38, पानापुर में 22 और छपरा के शहरी क्षेत्र में 51 साइटों का चयन किया गया है. इन सभी जगहों पर अभियान चलाकर महिलाओं और बच्चों को प्रतिरक्षित किया जायेगा.

Saran
जानकारी देते सिविल सर्जन

ये रहे मौजूद
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विरेंद्र कुमार चौधरी, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी, डीपीएम धीरज कुमार, समेकित बाल विकास परियोजना के जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना पाण्डेय, सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ हरिश्चंद्र प्रसाद, संदीप कुमार और सुमन कुमार सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

Intro:SLUG:-AWARENESS RATH DEPARTS FOR SUCCESS OF THE INTENSIVE MISSION INDRADHANUSH 2.0 CAMPAIGN
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/ SARAN/BIHAR

Anchor:-सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान की सफ़लता के लिए जागरूकता रथ को जिले के छः प्रखंडों में भ्रमण करने के लिए किया गया रवाना, जिसको सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा, आईसीडीएस की कार्यक्रम पदाधिकारी वंदना पाण्डेय, ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ वीरेन्द्र कुमार चौधरी, यूनिसेफ की एसएमसी आरती त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.



Body:सिविल सर्जन डॉ माधवेश्‍वर झा ने ईटीवी भारत से कहा कि जिले के छह प्रखंडों में सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान की शुरुआत विगत दो दिसंबर से हो चुकी हैं जो 12 दिसंबर तक चलेगा. इस कार्यक्रम को चार चरणों में किया जाना है जिसमें प्रथम चरण 2 दिसंबर, दूसरा चरण 2 जनवरी 2020, तीसरा चरण 3 फरवरी 2020 एवं चौथा चरण 2 मार्च 2020 से होना सुनिश्चित किया गया हैं, इसको लेकर विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है.

वहीं उन्‍होने यह भी कहा सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत 2264 बच्चे और 417 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है. जिन्हे इस अभियान के तहत प्रतिरक्षित किया जायेगा, इसके लिए छह प्रखंडों में लगभग 225 साइट का चयन किया गया हैं, जिनमें मुख्य रूप से मांझी में 37, लहलादपुर में 27, मढौरा में 50, मशरक में 38, पानापुर में 22 व छपरा के शहरी क्षेत्र में 51 साइट का चयन किया गया है. जहां पर अभियान चलाकर महिलाओं व बच्चों प्रतिरक्षित किया जायेगा.

Byte:-डॉ माधवेश्वर झा, सिविल सर्जन, सारण



Conclusion:इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विरेंद्र कुमार चौधरी, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी, डीपीएम धीरज कुमार,
समेकित बाल विकास परियोजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी वंदना पाण्डेय, सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ हरिश्चंद्र प्रसाद, संदीप कुमार व सुमन कुमार सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.