ETV Bharat / state

Saran News: छपरा में बालू से बनी मां सरस्वती की आकर्षक प्रतिमा, देखने उमड़ी लोगों की भीड़ - etv bharat news

छपरा में बालू से मां सरस्वती की आकर्षक प्रतिमा (Beautiful Idol Of Maa Saraswati) बनाई गई थी. जिसे देखने छात्रों के साथ-साथ लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने मां सरस्वती की प्रतिमा को देखकर कफी खुश हुए और प्रतिमा बनाने वाले कालाकार की खूब जमकर तारीफ की.

छपरा में बालू से बनी मां सरस्वती की आकर्षक प्रतिमा
छपरा में बालू से बनी मां सरस्वती की आकर्षक प्रतिमा
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 11:02 PM IST

सारण: बिहार के सुदर्शन पटनायक के रूप में मशहूर अशोक कुमार ने आज अपने हाथों का जलवा दिखाते हुए सारण में सरयू नदी के किनारे बालू से मां सरस्वती की आकर्षक कलाकृति (Attractive Statue Of Maa Saraswati) बनाई. उनके साथ उनके बहुत सारे सहकर्मी और शिष्य भी इस काम में हाथ बंटा रहे थे. उन्होंने बालू से मां सरस्वती की कलाकृति बनाई उसके बाद इसे आम जनता को देखने के लिए खोल दिया. आज यानी 26 जनवरी को वसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की कलाकृति बनाई गई थी. जिसे देखकर लोग झूम उठे.

ये भी पढ़ें- Basant Panchami 2023: मोतिहारी में धूमधाम से मनाई जा रही सरस्वती पूजा, भक्तिमय हुआ माहौल

बालू से बनी मां सरस्वती की आकर्षक प्रतिमा : गौरतलब है कि बिहार के सुदर्शन पटनायक के रूप में विख्यात सारण के अशोक सैंड आर्टिस्ट है और एक उम्दा कलाकार भी हैं. इसके साथ ही वह बच्चों को पेंटिंग और मूर्तिकला भी सिखाते हैं. वे कला पंक्ति नाम का एक स्कूल भी चलाते हैं. जिसमें बच्चों को बालू से प्रतिमा बनाना सिखाया जाता है. अशोक की एक खासियत और भी है, वह एक अच्छे तैराक और गोताखोर माने जाते हैं. इसके साथ ही 15 अगस्त व 26 जनवरी को 50 मीटर लंबा तिरंगा नदी की तेज धार में फहराने का भी वो कार्य करते हैं.

सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई : गौरतलब है कि राजधानी पटना समेत पूरे सूबे में सरस्वती पूजा (Saraswati Puja in Patna) की धूमधाम से मनाई गई. सभी शिक्षण संस्थानों में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ सरस्वती पूजा मनायी गई. कोरोना के कारण पिछले 2 साल धूमधाम से सरस्वती पूजा का आयोजन नहीं हो पाया था, लेकिन इस बार सभी जगह बड़े ही भव्य तरीके से धूमधाम से सरस्वती पूजा मनायी गई है. पटना के मगध महिला कॉलेज में छात्राएं सरस्वती पूजा के रंग में पूरी तरह साराबोर नजर आई.

सारण: बिहार के सुदर्शन पटनायक के रूप में मशहूर अशोक कुमार ने आज अपने हाथों का जलवा दिखाते हुए सारण में सरयू नदी के किनारे बालू से मां सरस्वती की आकर्षक कलाकृति (Attractive Statue Of Maa Saraswati) बनाई. उनके साथ उनके बहुत सारे सहकर्मी और शिष्य भी इस काम में हाथ बंटा रहे थे. उन्होंने बालू से मां सरस्वती की कलाकृति बनाई उसके बाद इसे आम जनता को देखने के लिए खोल दिया. आज यानी 26 जनवरी को वसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की कलाकृति बनाई गई थी. जिसे देखकर लोग झूम उठे.

ये भी पढ़ें- Basant Panchami 2023: मोतिहारी में धूमधाम से मनाई जा रही सरस्वती पूजा, भक्तिमय हुआ माहौल

बालू से बनी मां सरस्वती की आकर्षक प्रतिमा : गौरतलब है कि बिहार के सुदर्शन पटनायक के रूप में विख्यात सारण के अशोक सैंड आर्टिस्ट है और एक उम्दा कलाकार भी हैं. इसके साथ ही वह बच्चों को पेंटिंग और मूर्तिकला भी सिखाते हैं. वे कला पंक्ति नाम का एक स्कूल भी चलाते हैं. जिसमें बच्चों को बालू से प्रतिमा बनाना सिखाया जाता है. अशोक की एक खासियत और भी है, वह एक अच्छे तैराक और गोताखोर माने जाते हैं. इसके साथ ही 15 अगस्त व 26 जनवरी को 50 मीटर लंबा तिरंगा नदी की तेज धार में फहराने का भी वो कार्य करते हैं.

सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई : गौरतलब है कि राजधानी पटना समेत पूरे सूबे में सरस्वती पूजा (Saraswati Puja in Patna) की धूमधाम से मनाई गई. सभी शिक्षण संस्थानों में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ सरस्वती पूजा मनायी गई. कोरोना के कारण पिछले 2 साल धूमधाम से सरस्वती पूजा का आयोजन नहीं हो पाया था, लेकिन इस बार सभी जगह बड़े ही भव्य तरीके से धूमधाम से सरस्वती पूजा मनायी गई है. पटना के मगध महिला कॉलेज में छात्राएं सरस्वती पूजा के रंग में पूरी तरह साराबोर नजर आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.