सारणः बिहार के छपरा (Saran Latest News) के सुदर्शन पटनायक के रूप में मशहूर सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने मंगलवार को गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti 2022) पर आकर्षक कलाकृति बनाई. अपने हाथों का जलवा दिखाते हुए सरयू नदी के किनारे बालू से गुरु नानक देव की आकर्षक कलाकृति से लोगों का मन मोह लिया. उनके साथ उनके बहुत सारे सहकर्मी और शिष्य भी इस काम में हाथ बटा रहे थे.
यह भी पढेंः Kartik Purnima 2022 : बिहार में लाखों लोगों ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी
लोगों का मन मोहाः लगभग अहले सुबह से ही बालू से गुरु नानक देव की कलाकृति बनाने का काम शुरू किया, कलाकृति को शाम तीन बजे अंतिम रूप दिया गया. उसके बाद इसे आम जनता के लिए खोल दिया गया. गौरतलब है कि मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima 2022) के साथ साथ गुरु नानक देव की जयंती भी मनाई गई. इसी को देखते हुए अशोक ने बालू से गुरु नानक देव की कलाकृति बनाकर संदेश दिया.
अच्छे गोताखोर भी हैं अशोकः गौरतलब है कि बिहार के सुदर्शन पटनायक के रूप में विख्यात सारण के अशोक सैंड आर्टिस्ट है. एक उम्दा कलाकार भी हैं. इसके साथ ही वह बच्चों को पेंटिंग और मूर्तिकला भी सिखाते हैं. वे कला पंक्ति नाम का एक स्कूल भी चलाते हैं जिसमें बच्चों को बालू से प्रतिमा बनाना सिखाया जाता है. यही नहीं अशोक एक अच्छे तैराक और गोताखोर माने जाते हैं.