छपराः बिहार के छपरा में जिला स्तरीय युवा उत्सव का उद्घाटन कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. गौरतलब है कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग (सांस्कृतिक कार्य) निदेशालय, पटना के निर्देश पर सारण जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में "जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2023" का आयोजन सारण सभागार में किया गया है.
ये भी पढ़ेंः Chapra News: छपरा में शख्स के लिए देवदूत बनकर आए लोको पायलट, जान बचाने के लिए किया गया सम्मानित
जिलास्तरीय युवा उत्सव का आयोजन : इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री जितेंद्र राय ने कहा कि युवा उत्सव के आयोजन का उद्देश्य जिले के युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करना है. उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव जिले के कलाकारों विशेषकर सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले युवा कलाकारों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है. उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. सफल प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.
"हमें खुशी है कि जिले में गीत, संगीत सहित कला के विभिन्न विधाओं में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया है. लेकिन विजेता तो कोई एक ही बन सकता है, इसका यह कतई मतलब नहीं है कि जो विजेता नहीं बन सके उनमें प्रतिभा की कोई कमी है. बल्कि, उन्हें आगे भी अपनी प्रतिभा को बढ़ाने का काम जारी रखना चाहिए"- जितेंद्र राय, मंत्री, कला संस्कृति एवं युवा विभाग
कार्यक्रम में जिला के आला अधिकारी रहे मौजूदः मंत्री जितेंद्र राय ने प्रतिभागियों सहित निर्णायक मंडल को भी कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दीं और पूरे दिन उत्साह और उमंग से भरे माहौल में जिला युवा उत्सव के सफल आयोजन की बधाई दी. उद्घाटन कार्यक्रम उप विकास आयुक्त सारण श्रीमती प्रियंका रानी, जिला स्तरीय पदाधिकारी गण, बड़ी संख्या में प्रतिभागी और संबंधित आयोजन के निर्णायक मंडल के सदस्यगण मौजूद थे.