ETV Bharat / state

छपरा में सेना के फिजिकल पास अभ्यर्थियों ने किया सड़क जाम - सेना में भर्ती

सैकड़ों अभ्यार्थी फिजिकल टेस्ट पास करके भारतीय सेना में भर्ती (Recruitment in Indian Army) के लिए लिखित परीक्षा होने का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच एक साल से अधिक का समय गुजर चुका है. लेकिन अब तक लिखित परीक्षा को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है. पढ़ें पूरी खबर...

छपरा में सेना के अभ्यार्थियों का प्रदर्शन
छपरा में सेना के अभ्यार्थियों का प्रदर्शन
author img

By

Published : May 8, 2022, 10:19 PM IST

सारण(छपरा): सेना में भर्ती के लिए एक साल पहले आवेदन लिए गए. इसके बाद फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया गया. जिसमें सफल कई अभ्यार्थी लिखित परीक्षा की तैयारी में जुट गए. लेकिन एक साल हो गया, अब तक परीक्षा को लेकर सरकार की तरफ से कोई अपडेट नहीं आया. ऐसे में अब अभ्यार्थियों का सब्र का बांध टूटने लगा है. रविवार को सारण जिले के मढ़ौरा में लिखित परीक्षा कराने की मांग को लेकर अभ्यार्थियों ने प्रदर्शन (Protest In Chapra) किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

यह भी पढ़ें: सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग, अभ्यर्थियों का पटना में अनिश्चितकालीन धरना

वाहनों की लंबी कतार लगी: अभ्यार्थियों के प्रदर्शन के कारण मढ़ौरा के आईटीआई मैदान के पास काफी देर तक सड़क (Road Jam in Chapra) जाम रहा. ऐसे में दोनों साइड से वाहनों की लंबी कतारे लग गई. छात्रों ने कहा कि सरकार कोरोना की बात कहकर एक वर्ष से टालमटोल कर रही है. अब तक लिखित परीक्षा को लेकर स्पष्ट रूप से कोई अपडेट नहीं आया है. छात्रों ने बहाली प्रक्रिया में शुरू कराने की मांग करते हुए कहा कि यदि सरकार की तरफ से इस पर कोई फैसला नहीं आता है तो इससे बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.



यह भी पढ़ें: पटना में CTET अभ्यर्थियों का हंगामा, कहा- नियोजन नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन

पुलिस ने सड़क जाम हटवाया: इधर, सड़क जाम की सूचना मिलते ही मढ़ौरा अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी विनोद कुमार मौके पर पहुंच गए. इसी बीच वहां मढ़ौरा थाना की पुलिस भी पहुंच गई और छात्रों को समझा बुझाकर शांत कराया. लेकन वे सड़क से हटने को तैयार नहीं थे. काफी मान मनौव्वल के बाद वे सड़क से हटने को तैयार हुए. जिसके बाद पुलिस ने यातायात बहाल करवाई.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण(छपरा): सेना में भर्ती के लिए एक साल पहले आवेदन लिए गए. इसके बाद फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया गया. जिसमें सफल कई अभ्यार्थी लिखित परीक्षा की तैयारी में जुट गए. लेकिन एक साल हो गया, अब तक परीक्षा को लेकर सरकार की तरफ से कोई अपडेट नहीं आया. ऐसे में अब अभ्यार्थियों का सब्र का बांध टूटने लगा है. रविवार को सारण जिले के मढ़ौरा में लिखित परीक्षा कराने की मांग को लेकर अभ्यार्थियों ने प्रदर्शन (Protest In Chapra) किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

यह भी पढ़ें: सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग, अभ्यर्थियों का पटना में अनिश्चितकालीन धरना

वाहनों की लंबी कतार लगी: अभ्यार्थियों के प्रदर्शन के कारण मढ़ौरा के आईटीआई मैदान के पास काफी देर तक सड़क (Road Jam in Chapra) जाम रहा. ऐसे में दोनों साइड से वाहनों की लंबी कतारे लग गई. छात्रों ने कहा कि सरकार कोरोना की बात कहकर एक वर्ष से टालमटोल कर रही है. अब तक लिखित परीक्षा को लेकर स्पष्ट रूप से कोई अपडेट नहीं आया है. छात्रों ने बहाली प्रक्रिया में शुरू कराने की मांग करते हुए कहा कि यदि सरकार की तरफ से इस पर कोई फैसला नहीं आता है तो इससे बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.



यह भी पढ़ें: पटना में CTET अभ्यर्थियों का हंगामा, कहा- नियोजन नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन

पुलिस ने सड़क जाम हटवाया: इधर, सड़क जाम की सूचना मिलते ही मढ़ौरा अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी विनोद कुमार मौके पर पहुंच गए. इसी बीच वहां मढ़ौरा थाना की पुलिस भी पहुंच गई और छात्रों को समझा बुझाकर शांत कराया. लेकन वे सड़क से हटने को तैयार नहीं थे. काफी मान मनौव्वल के बाद वे सड़क से हटने को तैयार हुए. जिसके बाद पुलिस ने यातायात बहाल करवाई.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.