सारण: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला का आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है. इसके लिए प्रशासन आसपास के इलाकों में अतिक्रमण हटाने की शुरुआत भी कर चुका है. यातायात को सुचारु करने के लिए पुलिस बल की टीम जायजा ले रही है. वहीं, जानवरों के व्यवसायी भी मेले में जानवरों को बेचने के लिए आ रहे हैं.
जानिए गाय की कीमत
सोनपुर मेले में गाय का बाजार लग गया है. यहां 65 हजार से लेकर 75 हजार तक की गाय बिक रही हैं. गाय व्यापारी बताते हैं कि उनकी गाय एक बार में 16 लीटर तक दूध देती है. उन्होंने बताया कि उनके पास कई नस्लों की गायें हैं. जिनमें अलग-अलग दूध देने की क्षमता है.
जानिए घोड़ों की कीमत
वहीं, दूसरी तरफ मेले में घोड़ों की बिक्री भी शुरू हो गई है. घोड़ा विक्रेता राजेश ने बताया कि उनके पास अलग-अलग नस्लों के घोड़े मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि यहां मौजूद घोड़ों की कीमत 50 हजार से लेकर 2 लाख तक है. जबकि बादल नामक घोड़ा भी है जो कई बार सोनपुर मेले के दौड़ का चैम्पियन रह चुका है. लेकिन, इसकी बिक्री नहीं की जायेगी.
इन पर लगा प्रतिबंध
बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से पक्षियों और हाथियों की बिक्री पर रोक लगने के कारण मेले के रौनक में कमी लग रही है. हालांकि, इस बार मेला के उद्घाटन के अवसर पर 20 हाथी और उनके मालिकों को आमंत्रित किया जा रहा है. वहीं, इस बार कई झूलों को लाइसेंस दिया गया है. लेकिन, ज्यादा खतरनाक श्रेणी में आने वाले मौत का कुआं को इस बार इजाजत नहीं मिली है.
जिलाधिकारी सतर्क
मेले को लेकर जिला प्रशाशन के अधिकारी लगातार दौरा कर रहे हैं. जिला अधिकारी से लेकर अन्य वरीय पदाधिकारियों का दौरा भी जारी है. बता दें कि बुधवार को सारण जोन के डीआईजी ने भी मेला क्षेत्र का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.