ETV Bharat / state

आजादी का 'अमृत महोत्सव' : आरपीएफ ने किया एकता दौड़ का आयोजन

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 'अमृत महोत्सव' के तहत शुक्रवार को छपरा जंक्शन रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) की ओर से छपरा शहर में करीब 8 किलोमीटर की एकता दौड़ का आयोजन (RPF Organized Unity Race At Chapra) किया गया. इस एकता दौड़ में आरपीएफ और आरपीएसएफ के 55 अधिकारी और जवान शामिल थे.

सारण में एकता दौड़
सारण में एकता दौड़
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 7:47 PM IST

छपरा (सारण) : आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 'अमृत महोत्सव' (Amrit Mahotsav of freedom) के तहत तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें मोटरसाइकिल रैली, स्टेशन परिसर की साफ-सफाई, स्वच्छता अभियान और अन्य कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. कार्यक्रम पूर्वोत्तर रेलवे के सभी स्टेशनों पर प्रतिदिन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) छपरा जंक्शन की ओर से शहर में करीब 8 किलोमीटर की एकता दौड़ का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें-सारण पुलिस की ओर से राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दौड़ का आयोजन, एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

दौड़ में 55 अधिकारी और जवान शामिल: इस दौड़ में आरपीएफ और आरपीएसएफ के जवानों ने पूरे जोश और जज्बात के साथ भाग लिया. यह एकता दौड़ छपरा जंक्शन से शुरू होकर शहर के विभिन्न इलाकों से होती हुई वापस छपरा जंक्शन पर समाप्त हुई. इस एकता दौड़ में आरपीएफ और आरपीएसएफ के 55 अधिकारी और जवान शामिल थे. पूरे रास्ते लोगों ने इन जवानों के जोश की तारीफ की.

एक घंटे में पूरी हुई 8 किमी की दौड़: आठ किलोमीटर की यह एकता दौड़ लगभग एक घंटे में पूरी हुई. इसके बाद छपरा जंक्शन स्थित आरपीएफ पोस्ट पर एक 'मीट टुगेदर' कार्यक्रम भी रखा गया, जिसमें आरपीएफ और आरपीएसएफ के सभी जवान और अधिकारी मौजूद थे. गौरतलब है कि पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान लगातार कार्यक्रम किए जा रहे हैं. ये कार्यक्रम पूरे एक साल तक चलेंगे.

ये भी पढ़ें-दरभंगाः नशा मुक्ति अभियान को लेकर हुआ मैराथन दौड़, एसएसपी ने दिखाई हरी झंडी

छपरा (सारण) : आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 'अमृत महोत्सव' (Amrit Mahotsav of freedom) के तहत तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें मोटरसाइकिल रैली, स्टेशन परिसर की साफ-सफाई, स्वच्छता अभियान और अन्य कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. कार्यक्रम पूर्वोत्तर रेलवे के सभी स्टेशनों पर प्रतिदिन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) छपरा जंक्शन की ओर से शहर में करीब 8 किलोमीटर की एकता दौड़ का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें-सारण पुलिस की ओर से राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दौड़ का आयोजन, एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

दौड़ में 55 अधिकारी और जवान शामिल: इस दौड़ में आरपीएफ और आरपीएसएफ के जवानों ने पूरे जोश और जज्बात के साथ भाग लिया. यह एकता दौड़ छपरा जंक्शन से शुरू होकर शहर के विभिन्न इलाकों से होती हुई वापस छपरा जंक्शन पर समाप्त हुई. इस एकता दौड़ में आरपीएफ और आरपीएसएफ के 55 अधिकारी और जवान शामिल थे. पूरे रास्ते लोगों ने इन जवानों के जोश की तारीफ की.

एक घंटे में पूरी हुई 8 किमी की दौड़: आठ किलोमीटर की यह एकता दौड़ लगभग एक घंटे में पूरी हुई. इसके बाद छपरा जंक्शन स्थित आरपीएफ पोस्ट पर एक 'मीट टुगेदर' कार्यक्रम भी रखा गया, जिसमें आरपीएफ और आरपीएसएफ के सभी जवान और अधिकारी मौजूद थे. गौरतलब है कि पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान लगातार कार्यक्रम किए जा रहे हैं. ये कार्यक्रम पूरे एक साल तक चलेंगे.

ये भी पढ़ें-दरभंगाः नशा मुक्ति अभियान को लेकर हुआ मैराथन दौड़, एसएसपी ने दिखाई हरी झंडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.