सारण: शिक्षक दिवस के अवसर पर सारण के शिक्षकों के साथ-साथ सारणवासियों को गौरवान्वित होने का अवसर मिला. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जिले के गरखा प्रखंड के मध्य विद्यालय चैनपुर के प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पाठक को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया.
वर्चुअल माध्यम से हुआ कार्यक्रम
यह पुरस्कार समारोह आमतौर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाता है. लेकिन इस बार यह कार्यक्रम कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर वर्चुअल माध्यम से संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति भवन से भारत के राष्ट्रपति जुड़े थे. जबकि देश के शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक शिक्षा मंत्रालय से जुड़े हुए थे.
डीएम ने दिया मेडल
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से देश के 47 शिक्षकों को सम्मानित किया गया है. जिसमें बिहार के सारण और बेगूसराय के शिक्षक सम्मिलित हैं. सारण से सम्मान पाने वाले अखिलेश्वर पाठक सारण स्थित एनआईसी से जुड़े हुए थे. जहां डीएम सुब्रत कुमार सेन ने उन्हें मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.
जिले के लिए गौरव का दिन
डीएम ने कहा कि जिले के लिए गौरव का दिन है. यहां के छात्र और शिक्षकों में अपार संभावनाएं हैं. डीएम ने कहा कि जन्म माता-पिता देते हैं. लेकिन जीवन को संवारने और सजाने का कार्य शिक्षक ही करते हैं. गुरु अर्थात शिक्षक के बिना सही रास्ते पर नहीं चला जा सकता है. वह मार्गदर्शन करते हैं. शिक्षकों में निष्ठा और समर्पण जरूरी है.