सारण: जिले में विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी होने का दावा किया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि पूरे जिले को 21 सुपर जोन और 315 सेक्टर जोन में बांटा गया है. उन्होंने बताया की सेक्टर पदाधिकारी के रूप में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को अभी से संबंधित क्षेत्र में जोनल दंडाधिकारी के रूप में काम करने को कहा गया है.
निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में जिले की सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में स्थित 4239 मतदान केंद्रों में से संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित कर लिया गया है. केंद्रीय अर्धसैनिक बल, बीएमपी माइक्रो कैमरा, वीडियोग्राफर की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही लाइव वीडियो स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली गई है. जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि मतदान भवन सहित कई स्थानों पर विभिन्न प्रकार के मतदान संबंधी कार्य के लिए प्रतिनियुक्ति की जा रही है.
चुनाव को लेकर की गई व्यापक प्रशासनिक व्यवस्था
डीएम ने कहा कि दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल का उद्देश्य बूथ कैपचरिंग को रोकना है. मतदान भवनों में स्वतंत्र और निष्पक्ष वातावरण में मतदान कराना ही उनका मूल दायित्व है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के स्तर पर व्यापक प्रशासनिक व्यवस्था की गई है. जिसमें सुपर जोनल अधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों की भी नियुक्ति की गई है. हिंसा अथवा किसी अन्य प्रकार की अनियमितता को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सक्षम है.