सारण (छपरा): बिहार के सारण जिले में डीएम राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस बलों के द्वारा अवैध बालू उत्खनन, बिक्री एवं भंडारण के खिलाफ (Action Against Illegal Sand Mining In Saran) महाअभियान शुरू किया गया है. जिलाधिकारी ने अभियान की शुरुआत करते हुए अवैध बालू का कारोबार करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- रोहतास में अवैध बालू खनन कांड का अभियुक्त संतोष पांडेय गिरफ्तार, दो साल से चल रहा था फरार
बता दें कि, जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा रिविलगंज थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे. जिले में डीएम और एसपी की ओर से लगातार शराब की भट्ठियों और अवैध बालू की बिक्री, भंडारण एवं उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में आज रिविलगंज के दियारा इलाके में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया.
दरअसल, इससे पहले भी सारण डीएम और एसपी के द्वारा रिविलगंज थाना क्षेत्र के दलिया रहीमपुर इलाके में अवैध शराब से जुड़े हुए लोगों पर कार्रवाई की गई थी. वहीं आज सुबह से ही इस इलाके में अवैध बालू उत्खनन, भंडारण और बिक्री को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी अभियान में काफी मात्रा में अवैध बालू को भी जब्त किया गया है.
ये भी पढ़ें- कुछ तो गड़बड़ है! बिहार में बालू की छोटी सी ढेर 1.20 करोड़ में नीलाम
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP