छपराः सारण जिले में परिवहन विभाग व पुलिस ने बालू के अवैध कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान 32 ओवरलोडेड ट्रकों से 40 लाख रुपये का जुर्माना वसूला (Fine against over loaded trucks) गया. इसको लेकर जिले में ट्रक चालकों में हड़कंप है.
इन्हें भी पढ़ें- उपचुनाव: तारापुर- कुशेश्वरस्थान में 49.59% मतदान, 114 पोलिंग बूथ पर सिर्फ महिलाओं ने की वोटिंग
ज्ञात हो कि माफियाओं की ओर से बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है. रोजाना सैकड़ों की संख्या में बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक गुजरते हैं. इससे सरकार को प्रतिदिन करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान होता है. ऐसे मामलों को देखते हुए मुख्यालय ने बालू के अवैध कारोबार से जुड़े राज्य के बड़े अधिकारियों पर हाल में कार्रवाई की है. मुख्यालय की सख्ती के बाद से जिलों में भी बालू के अवैध कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.
इन्हें भी पढ़ें- लोकतंत्र की रक्षा के लिए जेपी ने दिया सभी तरह का बलिदान: डॉ. हरिवंश
वहीं, ट्रक चालकों को जैसे ही वाहन जांच के बारे में जानकारी मिली, सभी अपनी-अपनी गाड़ी साइड में लगाकर हट गये. कार्रवाई समाप्ति के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर निकले. छापेमारी अभियान में सारण डीटीओ जनार्दन कुमार, सारण एमवीआई संतोष कुमार, अंजनी पाठक और भेल्दी थाना के प्रभारी सहित कई वरीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की जानकारी मिलती है, तो आप इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम के टॉल फ्री नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.